23 जनवरी को सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की टिकट 19 जनवरी से बिकनी शुरू हो गई हैं, हालांकि कुछ जगहों पर 18 जनवरी की रात से ही टिकट बिकनी शुरू हो गई हैं. ओवरसीज एडवांस बुकिंग खुलते ही विदेशों में फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शुरुआत के रुझान काफी शानदार नजर आ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया में ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की ओपनिंग डे प्री-सेल्स ने ‘वॉर 2’ और ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां फिल्म की टिकट बिक्री इन दोनों फिल्मों से लगभग दोगुनी है. कनाडा में सबसे बड़ी थिएटर चेन सिनेप्लेक्स ने अभी तक बुकिंग शुरू नहीं की है, लेकिन दूसरी सबसे बड़ी चेन लैंडमार्क सिनेमाज में सीमित शो के बावजूद अच्छे नतीजे सामने आए हैं, फिल्म के 2,3 शो के लगभग 100 टिकट बिक चुकी हैं.
अमेरिका में भी यही रुझान देखने को मिल रहा है. हिंदी फिल्म दिखाने वाले सिनेमाघरों में 1 से 2 शोज में अच्छी बुकिंग हो रही है. जर्मनी में भी फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, भारत-पाक युद्ध पर आधारित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का मिडिल ईस्ट में रिलीज होना मुश्किल माना जा रहा है. फिलहाल ओवरसीज में फिल्म का रोल आउट सीमित है, लेकिन आने वाले दिनों में जैसे-जैसे शोज बढ़ेंगे, वैसे-वैसे बिक्री में भी तेजी आने की उम्मीद नजर आ रही है. बुक माय शो पर सीमित रिलीज से पहले ही 8.28 हजार टिकट बिक चुके हैं.
खास बात यह है कि शुरुआती प्री-सेल्स दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को दर्शाता है. अक्सर देखा जाता है कि जो फिल्में विदेशों में अच्छी प्री-सेल्स करती हैं, उनका असर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आता है. ‘गदर 2’ इसका एक उदाहरण है, जिसमें भारत में ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी और ओवरसीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.
बॉर्डर 2 की शुरुआती ओवरसीज प्री-सेल्स ‘गदर 2’ से कहीं ज्यादा बेहतर बताई जा रही हैं. जो इस फिल्म के लिए एक पॉजिटिव रिस्पॉन्स है. ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ ही दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके साथ ही फिल्म का गाना भी काफी पसंद किया गया है. अब देखना होगा की फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर इसका कैसा प्रदर्शन रहता है.
रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने मचाया तहलका, धुरंधर को भी पछाड़ा
