बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी, इस गैंगस्टर ने एक हफ्ते में मांगे 10 करोड़

बी प्राक को मिली जान से मारने की धमकी, इस गैंगस्टर ने एक हफ्ते में मांगे 10 करोड़

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिंगर दिलनूर को धमकी दी है, जिसमें 10 करोड़ रुपये की जबरन उगाही मांगी गई है। यह धमकी बी प्राक (B Praak) को भेजे गए मेसेज के माध्यम से दी गई है, जिसमें एक हफ्ते में पैसे देने के लिए कहा गया है। सिंगर और एक्टर बगैरा को भी पहले इस तरह की धमकी मिल चुकी हैं। जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने विभिन्न हस्तियों से जबरन उगाही की मांग की है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी में कहा कि बी प्राक (B Praak) को मैसेज दे देना 10 करोड़ रुपए चाहिए। तेरे पास एक हफ्ते का टाइम है। जिस भी कंट्री में चला जा आसपास का कोई भी मिल गया नुकसान कर देंगे। इसको फेक कॉल मत समझना। मिल के चला तो ठीक नहीं तो उसको बोल मिट्टी में मिला देंगे।
सिंगर बी प्राक (B Praak) को मिली धमकी सिंगर दिलनूर को किए गए कॉल के माध्यम से दी गई है। दिलनूर ने मोहाली में शिकायत दर्ज कराई है।
ये ऑडियो रिकॉर्डिंग पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर भेजी गई है। इसके पहले दिलनूर को 5 जनवरी को दो बार कॉल किया गया। लेकिन, दिलनूर ने कॉल नही उठाया। 6 जनवरी को भी विदेश के नम्बर से कॉल किया गया। दिलनूर कि शिकायत के मुताबिक उसने कॉल उठाई। लेकिन, बात जब अजीब लगी तो उसने कॉल काट दिया। जिसके बाद दिलनूर को वॉयस मैसेज भेजा गया।
इस मैसेज के मिलने के बाद दिलनूर ने 6 जनवरी को ही एसएसपी मोहाली को लिखित शिकायत दी थी, जिस पर फिलहाल जांच जारी है।