BMC Election Results: NCP को बड़ा झटका, नवाब मलिक के भाई हारे

BMC Election Results: NCP को बड़ा झटका, नवाब मलिक के भाई हारे

महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत सभी 29 निकाय चुनावों के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। इस बीच सामने आया है कि नवाब मलिक (Nawab Malik) के भाई कप्तान मलिक चुनाव हार गए हैं। कप्तान मलिक ने कुर्ला वेस्ट से चुनाव लड़ा था। पूर्व मंत्री नवाब मलिक के भाई कप्तान मलिक को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। अजित पवार गुट ने कप्तान मलिक पर बड़ा दांव खेला था।
इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अशरफ आजमी ने बड़ी जीत दर्ज की है। अशरफ आजमी की जीत को इलाके में कांग्रेस के लिए अहम सफलता माना जा रहा है, क्योंकि यहां मुकाबला काफी दिलचस्प और कड़ा था।
अरुण गवली की बेटी कीभी  हुई हार
अरुण गवली की बेटी योगिता गवली के लिए भी चुनाव के नतीजे निराशाजनक रहे हैं। योगिता गवली ने इस बार बायकला वार्ड नंबर 207 से चुनाव में हिस्सा लिया था और अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए मतदाताओं से समर्थन हासिल करने की कोशिश की।
लेकिन योगिता गवली इस बार चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाईं। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रोहिदास लोखंडे ने जीत हासिल की है। इस हार के साथ ही यह साफ हो गया है कि बायकला वार्ड में मतदाताओं ने बीजेपी उम्मीदवार पर भरोसा जताया, जबकि योगिता गवली को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिल पाई।