नई Tata Punch में मिलेंगे ये 3 बड़े बदलाव, इतनी हो सकती है कीमत

नई Tata Punch में मिलेंगे ये 3 बड़े बदलाव, इतनी हो सकती है कीमत

Tata Punch का नया मॉडल आने के लिए बिल्कुल तैयार है. टाटा मोटर्स 13 जनवरी को इस सब-कॉम्पैक्ट SUV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी. इस नई टाटा पंच की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी हैं और यह शोरूम्स में पहुंचनी भी शुरू हो गई है. इस SUV के बाहरी हिस्से और केबिन के अंदर कई बड़े बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें एक नया टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी जोड़ा गया है.
टाटा पंच (Tata Punch) कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है. अब नए अपडेट्स के साथ, टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि इसकी बिक्री और भी बढ़ेगी.
आने वाली टाटा पंच (Tata Punch) फेसलिफ्ट की 3 बड़ी बातें
1. नया डिजाइन
डिजाइन में बड़े बदलाव (आगे और पीछे) नई टाटा पंच के सामने और पिछले हिस्से को काफी बदल दिया गया है. इसमें नई ग्रिल और नई लाइटें दी गई हैं. इसके बंपर भी अपडेट किए गए हैं और नीचे की तरफ सिल्वर फिनिश वाली प्लेट (Skid Plate) दी गई है. इसके अलावा, अब यह नए रंगों और नए अलॉय व्हील्स के साथ आएगी. इसका डिजाइन काफी हद तक टाटा पंच EV जैसा लगता है.
2. नया इंटीरियर
अंदर का केबिन हुआ हाई-टेक बाहरी हिस्से की तरह ही, गाड़ी के अंदर भी कई नई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें अब एक बड़ी टचस्क्रीन, 7-इंच का डिजिटल मीटर, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगी. इसके साथ ही वायरलेस चार्जर, कनेक्टेड कार तकनीक, अपने आप सेट होने वाला पीछे का शीशा (Auto dimming IRVM), ऑटोमैटिक AC और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
3. नया इंजन
नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन इंजन की बात करें तो पुराने 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ-साथ अब एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो इसे पहले से ज़्यादा दमदार बनाएगा. इसमें गियर के कई विकल्प मिलेंगे, जैसे कि 5-स्पीड मैनुअल, AMT, 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट.
संभावित कीमत
अभी बिकने वाली टाटा पंच की कीमत 5.50 लाख रुपये से 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. नए फीचर्स और नए टर्बो-पेट्रोल इंजन के जुड़ने से, टाटा पंच फेसलिफ्ट की कीमत थोड़ी बढ़ सकती है. इसकी शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपये होने की उम्मीद है, जो टॉप मॉडल के लिए करीब 9.50 लाख रुपये तक जा सकती है.