भारत के डिजिटल भविष्य को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने साफ किया है कि जून 2026 तक देश के हर गांव में 4G नेटवर्क पहुंच जाएगा. इससे ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट और कॉल कनेक्टिविटी में जबरदस्त सुधार होगा. यह कदम डिजिटल इंडिया मिशन को नई रफ्तार देगा और करोड़ों लोगों की जिंदगी को सीधे बदलेगा. गांवों में पढ़ाई, व्यापार और सरकारी सेवाएं अब तेज और आसान होंगी.
जून 2026 तक हर गांव में 4G नेटवर्क
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आयोजित कार्यक्रम में यह बड़ा ऐलान किया कि जून 2026 तक देश के हर गांव में 4G नेटवर्क उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट और बेहतर कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी. आज भी कई गांवों में कमजोर नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, जिसे यह योजना पूरी तरह खत्म करेगी. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी इलाका डिजिटल रूप से पीछे न रहे. यह कदम भारत को पूरी तरह कनेक्टेड देश बनाने की दिशा में अहम साबित होगा.
120 करोड़ मोबाइल यूजर्स को मिलेगा सीधा फायदा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि देश में 120 करोड़ से ज्यादा लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. जब हर गांव में 4G नेटवर्क पहुंचेगा तो यह बड़ा यूजर बेस तेज इंटरनेट और स्थिर नेटवर्क का लाभ उठा सकेगा. इससे ऑनलाइन पढ़ाई, डिजिटल पेमेंट, वीडियो कॉल और ई-गवर्नेंस जैसी सेवाएं गांवों तक पहुंचेंगी. डिजिटल इंडिया का सपना तभी पूरा होगा जब ग्रामीण और शहरी भारत के बीच डिजिटल दूरी खत्म होगी. 4G नेटवर्क इस अंतर को कम करने में अहम भूमिका निभाएगा.
भारत पोस्ट और कृषि विभाग का बड़ा समझौता
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत पोस्ट विभाग और कृषि व किसान कल्याण विभाग के बीच दो महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं. इनका मकसद ग्रामीण इलाकों में आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है. एक समझौता उर्वरकों की रियल टाइम निगरानी और वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है. इससे किसानों को सही समय पर खाद मिलेगी और कालाबाजारी पर लगाम लगेगी. दूसरा समझौता ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर केंद्रित है.
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई ताकत
उन्होंने कहा कि 4G नेटवर्क और इन नए समझौतों से ग्रामीण भारत की तस्वीर तेजी से बदलेगी. तेज इंटरनेट से किसान बाजार की सही जानकारी ले सकेंगे और अपने उत्पाद बेहतर दाम पर बेच पाएंगे. महिलाएं ऑनलाइन सेवाओं और डिजिटल भुगतान के जरिए नए रोजगार के अवसर हासिल कर सकेंगी. सरकार चाहती है कि गांव आत्मनिर्भर बनें और डिजिटल संसाधनों का पूरा लाभ उठाएं. जून 2026 तक हर गांव में 4G पहुंचने से यह लक्ष्य काफी हद तक हासिल हो जाएगा.
अब गांव भी होंगे हाई-स्पीड, 4G का ऐलान
