Toyota का बड़ा झटका, इन भौकाली मॉडल की कीमतों में की बढ़ोतरी

Toyota का बड़ा झटका, इन भौकाली मॉडल की कीमतों में की बढ़ोतरी

Toyota इंडिया ने जनवरी 2026 में अपने पोर्टफोलियो के चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है और कुछ कारों के वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है. इनोवा क्रिस्टा, हाइक्रॉस और फॉर्च्यूनर (लेजेंडर सहित) की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि टोयोटा ने रयूमियन, हाइक्रॉस और फॉर्च्यूनर के कुछ वेरिएंट बंद कर दिए हैं. टैसर, हाइक्रॉस, रयूमियन, हिलक्स, कैमरी, वेलफायर और लैंड क्रूज़र 300 की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इनोवा क्रिस्टा की कीमत अब 18.99 लाख रुपए से 25.53 लाख रुपए के बीच है.
इनोवा हाइक्रॉस की कीमत अब 19.15 लाख रुपए से 32.38 लाख रुपए के बीच है.
फॉर्च्यूनर की कीमत अब 34.16 लाख रुपए से 49.59 लाख रुपये के बीच है.
इनोवा क्रिस्टा की कीमतों में 33,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है

वेरिएंट
2025 की कीमत
2026 की कीमत
अंतर

जीएक्स 7एस
18.66
18.99
0.33

जीएक्स 8एस
18.66
18.99
0.33

जीएक्स+ 7एस
20.26
20.47
0.21

जीएक्स+ 8एस
20.31
20.52
0.21

वीएक्स 7एस
23.71
23.95
0.24

वीएक्स 8एस
23.75
24
0.25

ZX 7S
25.27
25.53
0.26

Toyota की डीजल इंजन वाली लैडर-फ्रेम एमपीवी की कीमतों में 33,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी लोअर-स्पेक जीएक्स वेरिएंट में देखी गई है. मिड-स्पेक जीएक्स+ वेरिएंट की कीमत अब 21,000 रुपए तक बढ़ गई है, जबकि हाई-स्पेक वीएक्स और टॉप-स्पेक जेडएक्स वेरिएंट की कीमत लगभग 25,000 रुपए और 26,000 रुपए तक बढ़ गई है. इनोवा क्रिस्टा की कीमत फिलहाल 18.99 लाख रुपये से 25.53 लाख रुपए के बीच है.
इनोवा हाइक्रॉस की कीमतों में 48,000 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है

वेरिएंट
2025 की कीमत
2026 की कीमत
अंतर

जी 7एस
18.06

जी 8एस
18.11

जीएक्स 7एस
18.86
19.15
0.29

जीएक्स 8एस
18.91
19.2
0.29

जीएक्स (ओ) 7एस
20.25
20.56
0.31

जीएक्स (ओ) 8एस
20.12
20.43
0.31

शेव वीएक्स 8एस
25.95
26.35
0.4

शेव वीएक्स 7एस
25.9
26.3
0.4

SHEV VX (O) 7S
27.84
28.27
0.43

SHEV VX (O) 8S
27.89
28.32
0.43

शेव जेडएक्स 7एस
30.2
30.66
0.46

SHEV ZX (O) 7S
30.83
31.3
0.47

SHEV ZX (O) LE 7S
31.9
32.38
0.48

बता दें, Toyota ने बेस हाइक्रॉस जी वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर दिया है और अब इस एमपीवी की कीमत 19.15 लाख रुपए से 32.38 लाख रुपए के बीच है. जीएक्स(ओ) वेरिएंट की कीमत अब 31,000 रुपए से ज्यादा है, जबकि वीएक्स ट्रिम से शुरू होने वाली हाइक्रॉस हाइब्रिड रेंज की कीमत लगभग 40,000 रुपए अधिक है. टॉप-स्पेक हाइक्रॉस जेडएक्स(ओ) वेरिएंट की कीमत पहले से 48,000 रुपए ज्यादा है और जनवरी 2026 में इस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.
फॉर्च्यूनर जीआर-एस की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है

वेरिएंट
2025 की कीमत
2026 की कीमत
अंतर

4X2 एमटी पेट्रोल
33.65
34.16
0.51

4X2 एमटी
34.28
34.8
0.52

4X2 एमटी लीडर
34.79

4X2 एटी
36.41
36.96
0.55

4X2 एटी लीडर
36.92

4X4 एमटी
38.11
38.68
0.57

4X2 एटी लेजेंडर
41.54
42.17
0.63

नियो ड्राइव 4X4 एटी
41.74
42.37
0.63

4X4 एमटी लेजेंडर
43.64
44.3
0.66

नियो ड्राइव 4X4 एटी लेजेंडर
46.75
47.46
0.71

जीआरएस
48.85
49.59
0.74

डीलर लेवर पर लीमिटेड नंबर में उपलब्ध लीडर वेरिएंट को बंद करने के साथ-साथ, टोयोटा ने फॉर्च्यूनर और लेजेंडर की कीमतों में लगभग 74,000 रुपए और 71,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. एंट्री-लेवल पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 51,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 4×4 वेरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.
इन मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी के अलावा, टोयोटा ने एंट्री-लेवल रयूमियन ई एमटी वेरिएंट का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया है, जिसकी कीमत 9.51 लाख रुपये थी. टोयोटा रयूमियन की कीमत अब 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 13.62 लाख रुपये तक जाती है, जो पहले की ही कीमत है.