आज की मॉडर्न कारें सिर्फ चलने का साधन नहीं रहीं, बल्कि अब वो स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस मोबाइल स्पेस बन चुकी हैं. सेफ्टी और ड्राइविंग कम्फर्ट बढ़ाने में कैमरा टेक्नोलॉजी की बड़ी भूमिका है. अब तक 360° कैमरा को सबसे एडवांस माना जाता था, लेकिन अब 540° व्यू कैमरा (View Camera) इस सिस्टम को भी एक कदम आगे ले जा रहा है.
360° कैमरा क्या करता है?
360° कैमरा सिस्टम कार के चारों ओर लगे 4 कैमरों (फ्रंट, रियर और दोनों साइड मिरर) से लाइव वीडियो लेकर ऊपर से देखने जैसा बर्ड्स-आई व्यू बनाता है. इससे ड्राइवर को पार्किंग, टाइट जगहों और ऑफ-रोड कंडीशन में कार के चारों ओर का पूरा एरिया दिख जाता है.
540° व्यू कैमरा (View Camera) क्या है?
540° कैमरा (View Camera) सिर्फ बाहर का 360° व्यू ही नहीं दिखाता, बल्कि इसके साथ कार के नीचे का 180° व्यू भी दिखाता है. इसमें सॉफ्टवेयर और कैमरा एल्गोरिदम की मदद से कार के नीचे की सतह को ट्रांसपेरेंट जैसा दिखाया जाता है. इससे ऐसा लगता है मानो कार का फर्श दिखाई दे रहा हो और ड्राइवर सामने मौजूद पत्थर, गड्ढे, स्पीड ब्रेकर या ऊबड़-खाबड़ रास्ते को साफ देख सकता है.
ड्राइविंग एक्सपीरियंस में क्या बदलाव आता है?
540° कैमरा (View Camera) खासतौर पर शहर की पार्किंग, मॉल की बेसमेंट, ऑफ-रोडिंग और खराब सड़कों पर बहुत मददगार साबित होता है. ड्राइवर को अंदाजा नहीं लगाना पड़ता कि नीचे क्या है सब कुछ स्क्रीन पर साफ दिखाई देता है. इससे टायर, सस्पेंशन और अंडरबॉडी को नुकसान से बचाया जा सकता है.
360° और 540° में अंतर
360° कैमरा (View Camera) सिर्फ बाहर का लुक दिखाता है, जबकि 540° कैमरा बाहर के साथ-साथ नीचे का व्यू भी दिखाता है. यानी 360° सुरक्षा देता है, लेकिन 540° उससे आगे जाकर कंट्रोल और कॉन्फिडेंस भी बढ़ाता है.
540° व्यू कैमरा ड्राइविंग को ज्यादा सेफ, स्मार्ट और तनाव-मुक्त बना रहा है. आने वाले समय में ये टेक्नोलॉजी ज्यादा कारों में स्टैंडर्ड बन सकती है, जैसे आज 360° कैमरा होता जा रहा है. ये फीचर खासकर भारतीय सड़कों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जहां हर तरह की सड़क स्थिति देखने को मिलती है.
किन -किन कारों में 540° व्यू कैमरा (View Camera) मिलता है?
भारत में फिलहाल महिंद्रा XUV 7XO और Tata Harrier.EV में 540 डिग्री व्यू कैमरा (View Camera) फीचर मिलता है.
ड्राइविंग में गेमचेंजर बना 540° कैमरा, 360° सिस्टम से क्या है खास
