Volkswagen की नई SUV आएगी धाक जमा, Toyota और Skoda को देगी टक्कर

Volkswagen की नई SUV आएगी धाक जमा, Toyota और Skoda को देगी टक्कर

Volkswagen भारत में अपनी नई 7-सीटर SUV Tayron R-Line लॉन्च करने जा रही है. यह एक प्रीमियम 7-सीटर SUV होगी और कंपनी की भारत में फ्लैगशिप मॉडल बनेगी. इस गाड़ी को 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. टायरोन को भारत में फॉक्सवैगन की SUV रेंज में सबसे ऊपर रखा जाएगा. यह उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाई जा रही है जो प्रीमियम 7-सीटर सेगमेंट में ज्यादा जगह, आराम और लग्जरी चाहते हैं.
Volkswagen के मुताबिक, टायरोन की एंट्री कंपनी की उस सोच को दिखाती है, जिसमें वह भारतीय ग्राहकों की बदलती पसंद को समझ रही है. लोकल असेंबली का मकसद बाजार में कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखना है. यह नई SUV परिवार के इस्तेमाल के लिए अच्छी सुविधाओं के साथ फॉक्सवैगन की R-Line की स्पोर्टी डिजाइन भी देती है. इसमें खास R-Line डिजाइन एलिमेंट्स होंगे और कंपनी के अनुसार इसका लुक मजबूत और स्पोर्टी होगा.
दमदार लुक में आएगी टायरोन
टायरोन SUV एक दमदार और शानदार लुक के साथ आएगी. इसमें सामने की ओर पूरी चौड़ाई में LED लाइट स्ट्रिप दी गई है, जो हेडलैंप से जुड़ी हुई है. इस LED स्ट्रिप के बीच में चमकता हुआ VW लोगो लगा है. पीछे की तरफ, टायरोन में जुड़े हुए टेललैंप हैं, जिनमें पतली LED स्ट्रिप और रोशनी वाला VW लोगो दिया गया है. ग्लोबल VW Tayron में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, लेकिन भारत में आने वाले मॉडल में बड़े 19-इंच अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है, जो शायद Tiguan R Line से लिए गए होंगे.
फॉक्सवैगन ने इसका टीजर जारी किया है.
इंजन और अनुमानित कीमत
प्रीमियम SUV होने के कारण टायरोन में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे. इनमें 12.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.15-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 10-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 700W का Harman Kardon साउंड सिस्टम, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 एयरबैग, डायनैमिक चेसिस कंट्रोल प्रो, रियर व्यू कैमरा और अन्य फीचर्स शामिल हैं.
भारत में यह नई Volkswagen 7-सीटर SUV सिर्फ 2.0 लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. कीमत की बात करें तो करीब ₹49 लाख से ₹50 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है.