वेनेजुएला (Venezuela) पर अमेरिका के हमले के बाद शनिवार को भारत (India) ने अपने नागरिकों से वेनेजुएला की सभी गैर-ज़रूरी यात्राओं से बचने की अपील की है। अमेरिकी सैनिकों ने दक्षिण अमेरिकी देश के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को काराकास पर मिलिट्री हमले के बाद पकड़ लिया और उन्हें अमेरिका ले जाया गया। अमेरिका के साथ महीनों के तनाव के बाद अमेरिकी सेना ने मादुरो को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन शुरू किया।
इसमें राष्ट्रपति पर ड्रग तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया था। मादुरो ने इन आरोपों से इनकार किया। अमेरिका ने सितंबर से वेनेजुएला (Venezuela) के पास के पानी में 20 से ज़्यादा हवाई हमले भी किए हैं। शनिवार देर रात विदेश मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वेनेजुएला में हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे वेनेजुएला की गैर-जरूरी यात्रा से बचें।
इमरजेंसी फोन नंबर जारी
वेनेजुएला (Venezuela) में मौजूद सभी भारतीयों को सलाह दी गई है कि वे बहुत सावधानी बरतें, अपनी आवाजाही सीमित रखें। काराकास में भारतीय दूतावास के साथ cons.caracas@mea.gov.in ईमेल आईडी या इमरजेंसी फोन नंबर +58-412-9584288 के ज़रिए संपर्क में रहें।
ट्रंप ने शनिवार को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि लैटिन अमेरिकी देश के राष्ट्रपति को पकड़ने और उन्हें देश से बाहर ले जाने के बाद वो अमेरिका वेनेजुएला के भविष्य के बारे में फैसले लेगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश पर कौन राज करेगा, इस मामले में हम बहुत ज्यादा शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम यह जोखिम नहीं ले सकते कि कोई और आकर सत्ता संभाले और जो उसने छोड़ा है, उसे अपने हाथ में ले ले।
ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सांसदों की इस आलोचना को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने समय से पहले कांग्रेस से इजाज़त नहीं ली और यह हमला गैर-कानूनी था। उन्होंने अपने डेमोक्रेटिक आलोचकों को कमजोर, बेवकूफ लोग कहा। अमेरिका में महंगाई के लिए अपने राजनीतिक विरोधियों को दोषी ठहराया।
वेनेजुएला की गैर जरूरी यात्रा से बचें…भारत ने जारी की एडवाइजरी
