AI जितना फायदेमंद है, उससे ज्यादा घातक है. बहुत से लोगों को Artifical Intelligence किसी वरदान से कम नहीं लगता लेकिन इसका खौफनाक चेहरा भी है जो आपकी प्राइवेसी की धज्जियां उड़ाकर आपको मुसीबत में भी डाल सकता है. Elon Musk के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक ऐसा ट्रेंड देखने को मिला है जिसने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल, X पर Grok AI का इस्तेमाल कर लोग आपत्तिजनक और अश्लील तस्वीरें बनवा रहे हैं जो किसी भी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचा सकती है.
AI के दुरुपयोग से न केवल नैतिकता पर सवाल उठता है, बल्कि हम सभी को ये सोचने पर भी मजबूर करता है कि प्राइवेसी, खासकर कि हमारी तस्वीरें कितनी सुरक्षित है? एआई के आने के बाद टेक्नोलॉजी अब धीरे-धीरे एक ऐसे हथियार में तब्दील होती जा रही है, जिससे बहुत ही आसानी से किसी की भी छवि को धूमिल किया जा सकता है. RS (राज्य सभा) MP प्रियंका चतुर्वेदी ने हाल ही में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक अकाउंट का इस्तेमाल कर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने अश्विनी वैष्णव को लिखे लेटर में कही ये बातें
प्रियंका चतुर्वेदी ने इस तरह की हरकत को महिलाओं की प्राइवेसी का उल्लंघन बताया, साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कदम उठाने की अपील की है. प्रियंका चतुर्वेदी ने अश्विनी वैष्णव को लिखे लेटर में कहा कि मैं आपका ध्यान सोशल मीडिया, खासकर X पर सामने आए एक नए ट्रेंड की ओर दिलाना चाहती हूं, जिसमें AI ग्रोक फीचर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. पुरुष फेक अकाउंट बनाकर महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और ग्रोक को ऐसे प्रॉम्प्ट दे रहे हैं जिससे उनके कपड़े कम दिखें. यह सिर्फ फेक अकाउंट से तस्वीरें शेयर करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन महिलाओं को भी टारगेट किया जा रहा है जो अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. यह बिल्कुल गलत है और AI का दुरुपयोग है.
प्रियंका चतुर्वेदी ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए AI टूल्स में सुरक्षा उपाय लागू करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उसके फायदों का स्वागत करता है, लेकिन महिलाओं को टारगेट करने वाले अपमानजनक कंटेंट के प्रसार को बर्दाश्त नहीं करेगा.
Grok बना रहा महिलाओं की अश्लील तस्वीरें, इस दिग्गज MP ने उठाए सवाल
