Apple Vintage List को एक बार फिर अपडेट किया गया है और इस बार कंपनी ने लिस्ट में दो iPhone और दूसरे कुछ ऐपल प्रोडक्ट्स को शामिल किया है. इस बार लिस्ट में कौन से आईफोन मॉडल को डाला गया है और इस लिस्ट में किसी भी फोन को शामिल करने का मतलब क्या होता है? यानी विटेंज लिस्ट में अगर आपका फोन में भी डाल दिया गया है तो इससे आप लोगों पर किस तरह से असर पड़ेगा? चलिए आपको समझाते हैं.
ये प्रोडक्ट्स हुए विटेंज लिस्ट में शामिल
इस बार कंपनी ने iPhone 11 Pro, Apple Watch Series 5, iPad Air 3 और 2020 MacBook Air को विटेंज लिस्ट में शामिल किया है. इस आईफोन मॉडल को 2019 में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया था, ये फोन कंपनी के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS26 पर काम करने में सक्षम है. 11 प्रो के अलावा iPhone 8 Plus 128GB मॉडल को भी अब विटेंज लिस्ट में डाला गया है, इस हैंडसेट के बाकी स्टोरेज वेरिएंट पहले से ही विटेंज लिस्ट में है.
क्या होता है Vintage List का मतलब और कैसे पड़ता है असर?
कंपनी के मुताबिक, किसी भी प्रोडक्ट्स को विंटेज तब माना जाता है जब Apple ने उन्हें 5 साल से ज्यादा और 7 साल से कम समय पहले बेचना बंद कर दिया हो. कैसे पड़ता है लोगों पर इसका असर, अब चलिए ये भी समझ लेते हैं. मान लीजिए कि आपका फोन विंटेज
कैटेगरी में लिस्ट हो गया तो अब क्या…?
कंपनी का कहना है कि अगर किसी के पास ऐसा कोई प्रोडक्ट है जो विटेंज कैटेगरी में है और अगर वो फोन या प्रोडक्ट खराब हो जाता है तो Apple Stores और ऑथराइज़्ड सर्विस प्रोवाइडर उस डिवाइस या प्रोडक्ट को रिपेयर कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ तब तक जब तक पार्ट्स उपलब्ध हों. इसका मतलब ये हुआ कि अगर पार्ट उपलब्ध नहीं है तो कंपनी विटेंज प्रोडक्ट के रिपेयर में आपकी कोई सहायता नहीं कर पाएगी.
Apple Obsolete का क्या है मतलब?
कंपनी किसी भी प्रोडक्ट को तब Obsolete मान लेती है जब उस प्रोडक्ट को 7 साल से ज्यादा समय पहले बेचना बंद कर दिया गया हो. Apple पुराने कैटेगरी के प्रोडक्ट्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट तो दे सकती है, लेकिन कंपनी की ओर से हार्डवेयर सपोर्ट मिलना बंद हो जाता है.
Apple की Vintage लिस्ट में शामिल हुआ ये फोन, जानें कैसे पड़ेगा आप पर असर?
