WhatsApp का 2026 धमाका, वीडियो कॉल में फायरवर्क्स, नए स्टिकर और स्टेटस में बड़ा बदलाव

WhatsApp का 2026 धमाका, वीडियो कॉल में फायरवर्क्स, नए स्टिकर और स्टेटस में बड़ा बदलाव

नए साल से पहले WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए New Year 2026 से जुड़े खास फीचर्स लॉन्च कर दिए हैं. मेटा के अनुसार, नया साल व्हाट्सएप का सबसे व्यस्त दिन होता है, जब दुनियाभर में मैसेज और कॉल का रिकॉर्ड टूट जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नए स्टिकर, वीडियो कॉल इफेक्ट्स और स्टेटस टूल्स पेश किए हैं. ये फीचर्स यूजर्स को नए साल की शुभकामनाएं और जश्न को और खास बनाने में मदद करेंगे.
नए साल पर WhatsApp क्यों रहता है सबसे ज्यादा एक्टिव
WhatsApp का कहना है कि New Year के मौके पर प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा एक्टिविटी देखी जाती है. आम दिनों में जहां रोजाना 100 अरब से ज्यादा मैसेज और करीब 2 अरब कॉल होते हैं, वहीं नए साल के दिन यह आंकड़ा और भी ऊपर चला जाता है. अलग-अलग देशों और टाइम जोन में रहने वाले लोग इसी दिन दोस्तों और परिवार से जुड़ते हैं. इसी भारी ट्रैफिक को ध्यान में रखकर व्हाट्सएप हर साल खास फीचर्स लाता है.
वीडियो कॉल में फायरवर्क्स और कन्फेटी का मजा
WhatsApp New Year 2026 अपडेट में वीडियो कॉल को और मजेदार बना दिया गया है. अब यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन पर फायरवर्क्स, कन्फेटी और स्टार्स जैसे इफेक्ट्स जोड़ सकते हैं. इसके अलावा 2026 के लिए एक खास स्टिकर पैक भी लॉन्च किया गया है, जिससे चैट और ग्रुप में नए साल की शुभकामनाएं भेजी जा सकें. कन्फेटी इमोजी पर रिएक्शन देने पर चैट में एनिमेशन भी दिखाई देगा.
स्टेटस और ग्रुप चैट के लिए नए टूल्स
व्हाट्सएप पहली बार स्टेटस के लिए एनिमेटेड स्टिकर लेकर आया है. यूजर्स 2026 थीम वाले लेआउट के साथ स्टेटस शेयर कर सकते हैं. इसके साथ ही ग्रुप चैट में न्यू ईयर पार्टी प्लान करने के लिए इवेंट बनाने, उसे पिन करने और RSVP लेने जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. पोल्स के जरिए खाना या एक्टिविटी तय की जा सकती है और लाइव लोकेशन से सभी लोग आसानी से जगह तक पहुंच सकते हैं.
2026 में WhatsApp पर आने वाले बड़े बदलाव
व्हाट्सएप के बीटा अपडेट्स से संकेत मिले हैं कि 2026 में कई बड़े फीचर्स आएंगे. इनमें Meta AI से चलने वाले Imagine टूल्स शामिल हैं, जिससे यूजर्स स्टेटस फोटो को एडिट, एनिमेट और ऑब्जेक्ट रिमूव कर सकेंगे. इसके अलावा यूजरनेम रिजर्वेशन सिस्टम पर भी काम चल रहा है, जिससे फोन नंबर पर निर्भरता कम होगी. सुरक्षा के लिए एडवांस चैट क्लियरिंग और सख्त अकाउंट सिक्योरिटी मोड जैसे फीचर्स भी आने की तैयारी में हैं.