महिंद्रा एंड महिंद्रा कई नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है, जिनमें कई सेगमेंट के लिए ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) और इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं. स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी का टारगेट मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में भी अपनी पैठ बनाना है, जिस पर फिलहाल हुंडई क्रेटा का दबदबा है. हालांकि महिंद्रा (Mahindra) ने अभी तक इस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि ये कंपनी के नए मॉड्यूलर NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक नई XUV ब्रांडेड SUV होगी. ये आर्किटेक्चर ICE (इंटरनल कंबशन इंजन), हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है.
स्कॉर्पियो की लाइनअप
महिंद्रा (Mahindra) की नई क्रेटा प्रतिद्वंदी एसयूवी, विजन एस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकती है या काफी हद तक उसी पर बेस्ड हो सकती है, जिसे इस साल स्वतंत्रता दिवस पर पेश किया गया था. रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि प्रोडक्शन के लिए तैयार महिंद्रा विजन एस स्कॉर्पियो की लाइनअप में शामिल हो सकती है.
विजन एस कॉन्सेप्ट में ब्रांड का सिग्नेचर ट्विन पीक्स लोगो सामने की तरफ दिया गया है, जिसके दोनों ओर तीन-तीन वर्टिकल रूप से स्टैक्ड एलईडी लाइट्स हैं. इसमें इनवर्टेड एल-शेप हेडलैंप, रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर से लैस स्पोर्टी बम्पर, उठा हुआ बोनट और पिक्सेल-शेप फॉग लैंप भी हैं.
टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील है
साइड प्रोफाइल से देखने पर ये ऑफ-रोड के लिए पूरी तरह तैयार लगती है, जिसमें ऊंचा स्टांस, दरवाजों और व्हील आर्च के नीचे भारी क्लैडिंग, लाल कैलिपर और डिस्क ब्रेक वाले 19 इंच के टायर, दाईं ओर एक जेरी कैन और फुटपाथ की तरफ एक सीढ़ी दिखाई देती है. इनमें से कुछ स्टाइलिंग एलिमेंट्स को प्रोडक्शन मॉडल से हटाया जा सकता है या एक्सेसरीज़ के रूप में पेश किया जा सकता है. पीछे की तरफ, विज़न एस कॉन्सेप्ट में उल्टे L आकार के टेललैंप, पिक्सेल लाइट वाला रियर बम्पर और टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील है.
नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है
अंदर से देखने पर, महिंद्रा विजन एस कॉन्सेप्ट में एक नया स्टीयरिंग व्हील मिलता है जिसमें ‘VISION S’ लिखा हुआ है, एक सेंट्रल टचस्क्रीन जो NU UX सॉफ्टवेयर और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है, एक पैनोरमिक सनरूफ, सीटों, डोर ट्रिम्स और डैशबोर्ड पर डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलती है. इस कॉन्सेप्ट मॉडल में फ्यूल कैप पर ICE इंजन मिल सकता है. महिंद्रा की क्रेटा को टक्कर देने वाली ये SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध हो सकती है. महिंद्रा विजन एस के 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
क्रेटा को टक्कर देने आ रही है ये SUV! कंपनी के नए प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार
