भारतीय ऑटो मार्केट में मिड-साइज SUV सेगमेंट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है. वजह साफ है- ये गाड़ियां न तो बहुत बड़ी है और न ही बहुत छोटी. बल्कि डिजाइन, स्पेस, फीचर्स और परफॉर्मेंस का ऐसा बैलेंस देती हैं जो ज्यादातर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों पर बिल्कुल फिट बैठता है. शहर की भीड़भाड़ वाली सड़कों से लेकर हाईवे और हल्की ऑफ-रोडिंग तक, मिड-साइज SUV हर तरह के इस्तेमाल के लिए खुद को साबित कर चुकी हैं.
यही कारण है कि इस सेगमेंट में गाड़ियों की ड़िमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और कंपनियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है.बता दें, साल-दर-साल (YoY) मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की सेल में मजबूत बढ़ोतरी हुई है, जबकि महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री में भारी गिरावट आई है. इस लिस्ट में 5 महिंद्रा के तीन मॉडल शामिल थे, जिससे उनकी कुल बाजार हिस्सेदारी 77% रही, जबकि टाटा मोटर्स के दो मॉडल थे.
SUV बिक्री (4.4 मिलियन-4.7 मिलियन) – नवंबर 2025
पिछले महीने कुल 30,200 यूनिट्स की बिक्री के साथ, इस सेगमेंट में नवंबर 2024 में बेची गई 28,332 यूनिट्स की तुलना में साल-दर-साल 6.59% की बढ़ोतरी देखी गई है. हालांकि, महीने-दर-महीने बिक्री में 23.42% की गिरावट आई है, जो अक्टूबर 2025 में त्योहारों के चरम पर बेची गई 39,435 यूनिट्स से कम है. अगर इन सेल्स को देखें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो/एन और XUV700 ने शीर्ष दो स्थान बरकरार रखे.
स्कॉर्पियो की सेल में तेजी
स्कॉर्पियो की बिक्री में सालाना आधार पर 22.92% की बढ़ोतरी हुई और ये 12,704 यूनिट से बढ़कर 15,616 यूनिट्स हो गई, जबकि मंथली आधार पर इसमें 12.66% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, XUV700 की बिक्री घटकर 6,176 यूनिट रह गई, जो सालाना आधार पर 32.13% और मंथली आधार पर 39.09% की गिरावट को दिखाता है.टाटा हैरियर और सफारी की सालाना मांग में लगभग 3,771 और 1,895 यूनिट्स की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई.
हैरियर की बिक्री विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिसमें दोनों मॉडलों की मासिक बिक्री में गिरावट के बावजूद 174.45% की बढ़ोतरी हुई है.महिंद्रा के इंग्लो बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन प्लेटफॉर्म पर बनी महिंद्रा XEV 9e की पिछले महीने 1,423 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसकी बाजार हिस्सेदारी 4.71% रही. अक्टूबर 2025 में इसकी मांग काफी अधिक थी, जब 2,708 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और बाजार हिस्सेदारी 6.87% थी.
हुंडई अल्काज़ार, एमजी हेक्टर, जीप कंपास
हुंडई अल्काज़ार (840 यूनिट), एमजी हेक्टर (278 यूनिट) और जीप कंपास (157 यूनिट) की बिक्री में साल-दर-साल दो अंकों की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, हेक्टर/प्लस की मांग में महीने-दर-महीने 23.56% की बढ़ोतरी देखी गई, जो अक्टूबर 2025 में बेची गई 225 यूनिट से अधिक है.
पिछले महीने VW Tiguan की 38 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 51.90% की भारी गिरावट को दिखाती है, जबकि मंथली बेस्ड पर बिक्री में 15.15% की बढ़ोतरी हुई. वहीं, Hyundai Tucson की बिक्री घटकर मात्र 6 यूनिट्स रह गई, जो सालाना आधार पर 92.86% और मासिक आधार पर 76.92% की गिरावट को दिखाती है. वहीं, Citroen C5 Aircross की बिक्री शून्य यूनिट्स तक गिर गई, जबकि अक्टूबर 2025 में इसकी 2 यूनिट्स बिकी थीं.
इन 5 मिड साइज SUV गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड, सब हैं एक से बढ़कर एक
