नोएडा को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने कचरा प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इसी कड़ी में सेक्टर-62 में संचालित ब्लिंकिट (Blinkit ) के एक क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) पर गंभीर अनियमितताएं पाए जाने के बाद 5 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई 16 दिसंबर को अथॉरिटी के अफसरों की टीम की ओर से किए गए जांच के दौरान सामने आई खामियों के आधार पर की गई।
जांच के दौरान यह सामने आया कि क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) का कचरा अनधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जो उसे शहर में अलग-अलग जगहों पर फेंक देते थे। इससे आसपास के इलाकों में बदबू, गंदगी और प्रदूषण बढ़ रहा था, जिससे स्थानीय लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा था। प्राधिकरण का सख्त आदेश है कि नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) में इसका इस्तेमाल किया जा रहा था।
ब्लिंकिट क्लाउड किचन (Blinkit Cloud Kitchen) पर 5 लाख रुपये का जुर्माना
अथॉरिटी के अफसरों ने क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) से करीब 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। साथ ही किचन के आसपास कचरे का ढेर मिला। इन गंभीर कमियों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने ब्लिंकिट क्लाउड किचन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण ने साफ कहा है कि अगर आगे भी नियमों का पालन नहीं किया गया, तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-76 की आम्रपाली सिलिकॉन मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया और लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। वहीं सेक्टर-42 स्थित आर-क्यूब मोनाड मॉल में भी जांच के दौरान करीब 80 किलो प्लास्टिक बरामद किया गया।
नोएडा प्राधिकरण के अफसरों ने कहा कि शहर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ब्लिंकिट क्लाउड किचन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना, इस वजह से हुई ये बड़ी कार्रवाई
