एमजी मोटर भारत में 15 दिसंबर 2025 को 2026 मॉडल MG हेक्टर (MG Hector) को नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. इस फेसलिफ्ट के जरिए कंपनी हेक्टर को और ज्यादा प्रीमियम बनाना चाहती है, ताकि ग्राहकों की दिलचस्पी फिर से बढ़ाई जा सके. आने वाली MG हेक्टर फेसलिफ्ट की 5 बड़ी खास बातें कुछ इस तरह होंगी.
नया और ज्यादा दमदार एक्सटीरियर
2026 MG हेक्टर (MG Hector) के डिजाइन में साफ बदलाव देखने को मिल सकता है. इसका रोड प्रेजेंस और बेहतर बनाने पर फोकस रहेगा. सामने की तरफ बड़ी और ज्यादा आकर्षक ग्रिल दी जा सकती है, साथ ही आगे और पीछे के बंपर में भी बदलाव होंगे. डिजाइन में क्रोम एलिमेंट्स की मौजूदगी पहले की तरह बनी रहेगी, जिससे SUV का प्रीमियम लुक और निखरेगा.
LED लाइटिंग सेटअप में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, हालांकि टेल लैंप्स में हल्का अपडेट हो सकता है. इसके अलावा, नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं, जिनका साइज बढ़कर 19 इंच तक हो सकता है.
बदला हुआ केबिन
फिलहाल इंटीरियर से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन हेक्टर (MG Hector)फेसलिफ्ट में केबिन को फ्रेश लुक देने के लिए नए अपहोल्स्ट्री ऑप्शन और नए कलर थीम देखने को मिल सकते हैं. बड़ा वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले की तरह बना रहेगा, लेकिन इसका यूजर इंटरफेस और ज्यादा मॉडर्न और इस्तेमाल में आसान हो सकता है.
फीचर्स की और लंबी लिस्ट
एमजी हेक्टर (MG Hector)पहले से ही अपने सेगमेंट में फीचर्स के लिए जानी जाती है और फेसलिफ्ट में इसे और बेहतर किया जा सकता है. मौजूदा फीचर्स के साथ-साथ कुछ नए प्रीमियम फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जैसे पीछे की सीटों के लिए वेंटिलेशन. इसके अलावा, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट और एयर प्यूरिफिकेशन सिस्टम जैसे फीचर्स भी पहले की तरह मिलते रहेंगे.
सेफ्टी और ADAS पर पूरा जोर
सेफ्टी के मामले में 2026 हेक्टर में कोई कमी नहीं होगी. इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर्स, हिल असिस्ट और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलने की उम्मीद है. SUV में लेवल-2 ADAS सिस्टम भी बरकरार रहेगा, जिसमें कुछ नए ड्राइवर असिस्ट फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. 360 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी जारी रहेंगे.
इंजन में नहीं होगा बदलाव
मैकेनिकल तौर पर MG हेक्टर फेसलिफ्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसमें पहले की तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे. पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पावर और 250 Nm का टॉर्क देता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है. वहीं डीजल इंजन 167 बीएचपी और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स पर ज्यादा फोकस के साथ 2026 MG हेक्टर इस साल के आखिर में लॉन्च होकर भीड़भाड़ वाले SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी.
15 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी 2026 MG हेक्टर, जानिए क्या होगा नया
