Maruti Suzuki 2026 को लेकर पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में चार नई या अपडेटेड गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस साल सिर्फ विक्टोरिस SUV लॉन्च करने के बाद, मारुति सुजुकी 2026 में एक बार फिर आक्रामक प्रोडक्ट रणनीति के साथ वापसी करने वाली है. खास बात यह है कि इस लाइन-अप में ग्रीन मोबिलिटी पर जोर दिखेगा, जिसमें दो नई इलेक्ट्रिक कारें और कंपनी की पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार शामिल होंगी.
ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 का यह नया शेड्यूल विक्टोरिस मिड-साइज SUV के लॉन्च के बाद सामने आया है. यह मॉडल ग्रैंड विटारा पर आधारित है और नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जा रहा है. जहां कई दूसरी कंपनियां बड़े-बड़े मॉडल प्लान बना रही हैं, वहीं मारुति सुजुकी 2026 में एफिशिएंसी और ग्रीन टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस कर रही है.
Maruti Suzuki e विटारा
यह भारत में मारुति सुजुकी की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार होगी. e विटारा के जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है. खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये कार नई HEARTECT-e डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इसमें 49kWh और 61kWh बैटरी पैक के विकल्प मिलेगा जो आपको 543 किमी तक की रेंज दे सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Maruti Suzuki फ्रॉन्क्स फ्लेक्स-फ्यूल
फ्रॉन्क्स का यह फ्लेक्स-फ्यूल वर्जन मारुति सुजुकी की पहली ऐसी कार होगी, जो वैकल्पिक ईंधन पर चल सकेगी. इसके 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च होने की संभावना है.
खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ऐसा फ्लेक्स-फ्यूल इंजन जो E85 (85% एथनॉल + पेट्रोल) तक के मिश्रण पर चल सके.
इंजन में बदलाव को छोड़कर लुक और मैकेनिकल सेट-अप मौजूदा पेट्रोल फ्रॉन्क्स जैसा ही रहेगा.
एथनॉल ब्लेंडिंग को बढ़ावा देने और फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता कम करने की सरकारी नीति के अनुरूप.
Maruti Suzuki YMC इलेक्ट्रिक MPV
मारुति की दूसरी इलेक्ट्रिक कार एक MPV होगी, जिसे तेजी से बढ़ रहे MPV सेगमेंट को ध्यान में रखकर लाया जाएगा. इसे आप इलेक्ट्रिक अर्टिगा की तरह समझ सकते हैं, जो e विटारा SUV के बेस पर बनेगी. इसके 2026 के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है.
खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:
e विटारा वाली HEARTECT-e प्लेटफॉर्म पर आधारित
प्रीमियम पोजिशनिंग, अर्टिगा और XL6 से ऊपर रखी जा सकती है
49kWh और 61kWh बैटरी विकल्प, करीब 500550 किमी की रेंज
6-सीटर और 7-सीटर लेआउट का विकल्प
किआ कैरेंस EV को दे सकती है सीधी टक्कर
Maruti Suzuki ब्रेज़ा फेसलिफ्ट
मारुति की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV ब्रेज़ा को मिड-लाइफ अपडेट मिलने वाला है, ताकि यह नए मॉडलों के बीच अपनी पकड़ बनाए रख सके. फेसलिफ्टेड ब्रेज़ा के 2026 के मध्य में लॉन्च होने की उम्मीद है.
खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन:
डिजाइन में हल्के बदलाव, जैसे नए अलॉय व्हील्स, शार्प LED लाइट्स और बदला हुआ रियर डिजाइन, टेक्नोलॉजी में बड़ा अपडेट, जिसमें 10.1-इंच का बड़ा टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और टॉप वेरिएंट में लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं
मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जारी रहेगा, लोकप्रिय CNG वेरिएंट भी बना रहेगा, जिसमें विक्टोरिस जैसी अंडरबॉडी CNG टैंक टेक्नोलॉजी मिल सकती है
नए साल में मारुति सुजुकी का बड़ा धमाका, 4 नई अपडेटेड कारें होंगी लॉन्च
