2025 में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक नए स्मार्टफोन्स (Smartphones) लॉन्च किए गए और अब कंपनियों ने 2026 की तैयारी शुरू कर दी है. जनवरी में रेडमी का नया Redmi Note 15 5G 108 Master Pixel Edition आप लोगों के लिए लॉन्च होने वाला है.
इस अपकमिंग Redmi स्मार्टफोन के लिए Amazon और कंपनी की साइट पर अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है, एक बात तो लॉन्च से पहले साफ हो गई है कि ये फोन भारत में लॉन्च के बाद मी डॉट कॉम के अलावा अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेडमी फोन को 6 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च किया जाएगा.
Redmi Note 15 5G Master Pixel Edition Features (कंफर्म)
इस फोन के लिए अमेजन और कंपनी की साइट पर बनी माइक्रोसाइट को देखने से फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं जैसे कि फोन के पिछले हिस्से में 108 मेगापिक्सल हाई रिजॉल्यूशन कैमरा मिलेगा. रियर कैमरा OIS के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा.
बार-बार फोन को चार्ज पर लगाने के झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए कंपनी इस हैंडसेट में 5520 एमएएच की दमदार बैटरी देगी जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कंपनी का दावा है कि ये फोन 5 साल तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है, इसका मतलब पांच साल तक बैटरी बिना किसी परेशानी के चलती रहेगी.
फिलहाल कैमरा और बैटरी से जुड़ी जानकारी ही सामने आई है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Redmi मोबाइल में कौन सा प्रोसेसर दिया जाएगा, इस फोन में कितने इंच की डिस्प्ले होगी, कितने हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट होगा, रियर में 108 मेगापिक्सल के साथ कितने मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा सेंसर और फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा? इन सभी फीचर्स से पर्दा उठना अभी बाकी है, लेकिन जैसे-जैसे लॉन्च की तारीख नजदीक आएगी, इन सभी फीचर्स से भी पर्दा उठने की उम्मीद है.
संभावित फीचर्स
टिप्स्टर योगेश बरार ने भी हाल ही में इस अपकमिंग फोन के फीचर्स से जुड़ी जानकारी को X (ट्विटर) पर शेयर किया था. 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा.
वहीं, टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे का कहना है कि इस हैंडसेट में 6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Redmi फोन में स्नैपड्रैगन 6 जेनरेशन 3 प्रोसेसर होगा. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 15 पर आधारित ये फोन HyperOS 2 के साथ उतारा जा सकता है.
