लड़कियों पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मथुरा की सीजेएम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कंप्लेंट (परिवार) दर्ज कर ली है। अब इस मामले में उन पर केस चलेगा। इस मामले में जनवरी 2025 में अगली सुनवाई होगी, जिसमें बयान दर्ज होंगे। कुछ महीनों पहले लड़कियों के चरित्र को लेकर अनिरुद्धाचार्य ने आपत्तिजनक बातें कहीं थी।
अक्टूबर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) की ओर से लड़कियों पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर ‘अखिल भारत हिंदू महासभा’ आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम कोर्ट में याचिक दायर की थी। इस पर सुनाई करते हुए सीजेएम ने इसी याचिका को स्वीकार कर लिया है। साथ ही कोर्ट के आदेश के बाद परिवाद दर्ज हो गया है। जिससे अनिरुद्धाचार्य मुश्किलें बढ़ गई है। अब उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। साथ ही मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद सजा भी सुनाई जाएगी।
जानें क्या है मामला
बता दें कि अक्टूबर में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हुआ था। इस वीडियो में उन्होंने बेटियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि आजकल बेटियों की शादी 25 साल में होती है। तब तक वह कई जगह मुंह मार चुकी होती है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अनिरुद्धाचार्य की चारों तरफ जमकर आलोचना हुई थी। कुछ समय बाद उनकी सफाई भी सामने आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं।
1 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। मामले में ‘अखिल भारत हिंदू महासभा’ की आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने सीजेएम उत्सव राज गौरव के न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट में परिवाद दर्ज करने का आदेश दिया था। अब मामले में अगली सुनवाई एक जनवरी को होगी, जिसमें याचिकाकर्ता के बयान दर्ज होंगे।
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की बढ़ी मुश्किलें, इस मामले में होगा केस
