धुरंधर ने उड़ाया गर्दा, 100 करोड़ के क्लब मेंशामिल हुई फिल्म

धुरंधर ने उड़ाया गर्दा, 100 करोड़ के क्लब मेंशामिल हुई फिल्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि 5 बड़े स्टार किसी फिल्म का हिस्सा हों और सभी के रोल्स को अच्छी-खासी फुटेज दी गई हो। लेकिन धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म के साथ ऐसा देखने को मिल रहा है और ये फिल्म सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बता दिया था कि इसके इरादे बॉक्स ऑफिस पर किसी धुरंधर सरीखे ही होंगे और ऐसा ही कमाल फिल्म करती नजर आ रही है।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित ये फिल्म रियल कैरेक्टर्स को पोर्ट्रे करती नजर आई है और इससे फैंस कनेक्ट करते भी नजर आ रहे हैं। ये फिल्म भारी-भरकम बजट में बनकर तैयार हुई है ऐसे में मेकर्स के ऊपर भी फिल्म की सक्सेस का भार है। आइए जानते हैं कि पहले वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल किया है और विदेशों में इसे कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पहले वीकेंड में धुरंधर (Dhurandhar) ने कितने कमाए?
धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद इस फिल्म ने दूसरे दिन भी अपनी ग्रिप को मजबूत रखा और 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने रविवार का पूरा फायदा उठाया और 43 करोड़ रुपए बंटोर डाले। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का तीन दिनों का नेट कलेक्शन 103 करोड़ रुपए और ग्रॉस कलेक्शन 123।60 करोड़ रुपए का हो चुका है। फिल्म की कमाई में उछाल बता रही है कि थिएटर्स में इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम नजर आ रहा है। फिल्म के अब तक के कलेक्शन से इतना तो तय है कि ये फिल्म कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है।
धुरंधर (Dhurandhar) का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
धुरंधर (Dhurandhar) फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है। फिल्म को ओवरसीज मामले में काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन काफी सही जा रहा है। इस फिल्म ने ओवरसीज कलेक्शन के मामले में 2 दिनों में 18 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं तीसरे दिन आंकड़े लिखे जाने तक इस फिल्म का कलेक्शन 3 करोड़ रुपए का रहा है, मतलब कि औसतन ये फिल्म हर दिन विदेश में 9 करोड़ की कमाई कर रही है जो बड़ी बात है।
फिल्म का दो दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90 करोड़ रुपए का हो गया था। वहीं फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन को अगर जोड़ लिया जाए तो इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 144।60 करोड़ रुपए की हो गई है। वहीं अभी फिल्म के कलेक्शन के तीसरे दिन के पूरे ओवरसीज आंकड़े आने बचे हैं।