कार में ABS अलर्ट दिखने लगे तो संभल जाएं, ये सिस्टम खतरे की घंटी का देता है संकेत

कार में ABS अलर्ट दिखने लगे तो संभल जाएं, ये सिस्टम खतरे की घंटी का देता है संकेत

ऑटो कंपनियां एडवांस फीचर्स के साथ गाड़ियों को मार्केट में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर रही हैं. कारें इतनी ज्यादा एडवांस हो गई हैं कि कुछ भी छोटी सी भी खराबी आने पर गाड़ी संकेत देने लगती है जिससे कि पता चल जाता है कि आखिर कार के किस पार्ट में दिक्कत आ रही है? आपने भी डैशबोर्ड पर दी गई ड्राइवर डिस्प्ले में वॉर्निंग लाइट को कभी न कभी जरूर देखा होगा, हर एक वार्निंग लाइट किसी न किसी बात का संकेत देती है. इन्हीं में से एक लाइट ABS यानी एंटी ब्रेकिंग सिस्टम की भी है. आइए जानते हैं कि अगर एबीएस की लाइट आ जाए तो इसका क्या मतलब होता है और इस लाइट के आने से किस तरह से नुकसान हो सकता है?

गाड़ी के डैशबोर्ड पर जब कोई अलर्ट लाइट अचानक से जलने लगे तो इसका मतलब है कि कार का सिस्टम आपसे कुछ कह रहा है. ड्राइविंग के दौरान या फिर कार को स्टार्ट करने के बाद अगर आपको ड्राइवर डिस्प्ले पर ABS (Anti-lock Braking System) अलर्ट लाइट जलती दिखती है तो ये खतरे की घंटी हो सकती है और आपको तुरंत सावधानी बरतनी चाहिए.

क्या होता है ABS

ABS एक सिक्योरिटी फीचर है जो अचानक या फिर तेजी से ब्रेक लगाने की स्थिति में पहियों को जाम (Lock up) होने से रोकने का काम करता है, इससे ड्राइवर को स्टीयरिंग पर बेहतर कंट्रोल बनाए रखने में मदद मिलती है. इससे फायदा ये है कि कार स्किड नहीं होती है, कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये फीचर हादसे से बचाने में मदद करता है.

ABS Alert लाइट का क्या है मतलब?

ABS लाइट जलने पर इस बात का संकेत मिलता है कि एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम या तो डिसेबल हो गया है या फिर सेंसर में कोई गंभीर खराबी आ गई है. अगर आपको भी ये लाइट दिख रही है तो बिना देर किए तुरंत सर्विस सेंटर या फिर लोकल मैकेनिक जिसे भी आपको ठीक लगे गाड़ी को दिखाएं.

लाइट आने कैसे है खतरे की घंटी?

अगर ABS लाइट आई है तो इसका मतलब ये है कि सेंसर सही से काम नहीं कर रहा या फिर सेंसर खराब हो चुका है, अब ऐसे में मान लीजिए कि किसी इमरजेंसी सिचुएशन में आपको ब्रेक लगानी पड़ी तो आप खुद ही सोचिए कि क्या हो सकता है? इस सिचुएशन में हादसे का खतरा बढ़ सकता है, क्योंकि सेंसर के काम न करने पर पहिए जाम हो सकते हैं जिससे कंट्रोल खो सकते हैं.