BSNL का बंपर फायदा, Vi की हालत खराब; Jio-Airtel पर भी बड़ा असर

BSNL का बंपर फायदा, Vi की हालत खराब; Jio-Airtel पर भी बड़ा असर

टेलीकॉम कंपनियों के बीच कांटे की टक्कर चलती रहती है, किस कंपनी ने किस महीने कितने नए लोगों को नेटवर्क से जोड़ा और कितने लोग नेटवर्क छोड़ गए चले गए? ट्राई की मंथली डेटा से इस बात का खुलासा होता है, अब हाल ही में ट्राई ने अक्टूबर महीने के आंकड़े जारी किए हैं जिससे पता चला है कि Jio, Airtel, BSNL और Vi में से किस कंपनी का कैसा हाल रहा? अक्टूबर में टेलीकॉम सेक्टर में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

BSNL Subscribers in India

BSNL ने अक्टूबर में 0.269 मिलियन नए सब्सक्राइबर को नेटवर्क के साथ जोड़ा है, MTNL के साथ मिलाकर BSNL का भारत में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 7.92 प्रतिशत है.

Jio Subscribers in India

ट्राई डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो ने अपनी मजबूत सब्सक्राइबर रफ्तार जारी रखी और 1.997 मिलियन नए सब्सक्राइबर को जोड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, वायरलेस सब्सक्राइबर की संख्या के मामले में जियो के सब्सक्राइबर सितंबर में 3.249 मिलियन और अक्टूबर में 1.997 मिलियन कम हो गए. हालांकि, सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर (TSP) में जियो अब भी सब्सक्राइबर्स के मामले में सबसे आगे हैं, कंपनी के पास लगभग 484.7 मिलियन वायरलेस यूजर बेस है और कंपनी की ग्रोथ रेट 0.41 फीसदी (महीने दर महीने) रही.

Vi Subscribers in India

Vi ने अक्टूबर में 0.2083 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स को खो दिया, वोडाफोन आइडिया (Vi) को सभी बड़े टेलीकॉम प्रोवाइडर्स में सबसे ज्यादा नेट लॉस हुआ है. अक्टूबर में कंपनी के 2.083 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर कम हो गए, इस वजह से कंपनी का कुल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस सितंबर में लगभग 202.8 मिलियन से घटकर अक्टूबर के आखिर में लगभग 200.7 मिलियन रह गया. इस गिरावट के बाद अब कुल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस में Vi का मार्केट शेयर घटकर 17.13 फीसदी रह गया.

Airtel Subscribers in India

एयरटेल ने भी भारत में वायरलेस सब्सक्राइबर बेस को मजबूत किया, कंपनी का कुल सब्सक्राइबर बेस 393.7 मिलियन तक पहुंच गया है. 1.252 मिलियन नए वायरलेस सब्सक्राइबर जुड़ने से कंपनी का मार्केट शेयर 33.59 प्रतिशत हो गया है.

वायरलेस सब्सक्राइबर का ग्रोथ रेट

वायरलेस (मोबाइल और फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सब्सक्राइबर की संख्या सितंबर 2025 के आखिर में 1182.32 मिलियन थी जो अक्टूबर 2025 के आखिर में बढ़कर 1184.62 मिलियन हो गई, ये महीने दर महीने के हिसाब से 0.19 प्रतिशत की ग्रोथ रेट को दिखाता है.