कानपुर। जिलेर में इंटर के मेधावी छात्र रौनक पाठक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। यह घटना उस समय की है, जब रौनक घर से बाइक लेकर निकला था। परिवार सदमे में है। अभी तक खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में पढ़ाई के दबाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है। पुलिस ने छात्र के मोबाइल और लैपटॉप की जांच शुरू कर दी है, जिससे कि सही वजह का पता लगाया जा सके।
घटना कानपुर के जूही यार्ड के पास सोमवार सुबह घटी। रौनक बृज किशोरी देवी मेमोरियल स्कूल में पढ़ता था और हाईस्कूल में सिटी टॉपर रहा था। उसने 97.04 प्रतिशत अंक हासिल कर परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया था। पड़ोसियों और शिक्षकों के अनुसार, रौनक का स्वभाव शांत था और वह पढ़ाई में हमेशा आगे रहता था। स्कूल में वह टॉपर्स की सूची में शुमार था और आगे बढ़ने का जज्बा रखता था।
रविवार को उसका फिजिक्स का प्री-बोर्ड एग्जाम था, जिसके बाद सोमवार सुबह वह घर से यह कहकर निकला कि उसे कुछ सामान लेना है। परिवार को उस वक्त कोई संदेह नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद ही दिल दहला देने वाली खबर मिली।
रौनक के पिता आलोक पाठक प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में मां ललिता और बड़ी बहन मिनी भी हैं। पिता आलोक ने बताया, “सुबह 6:30 बजे रौनक बाइक लेकर कहीं निकला। काफी देर तक नहीं लौटा तो हमने उसे कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। उसके दोस्तों से पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। हम घबरा गए और उसे खोजने निकले। रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे तो उसकी बाइक किनारे खड़ी मिली। कुछ कदम आगे बढ़े तो पटरियों पर रौनक का शव खून से लथपथ पड़ा था।” बेटे की लाश देखकर मां ललिता बेसुध हो गईं। होश आने पर वह बार-बार यही कह रही हैं, “ऐसी क्या मजबूरी थी कि रौनक ने अपनी जान दे दी? उसके बिना अब हमारा क्या होगा?”
घटना की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। जीआरपी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। पढ़ाई का प्रेशर या कोई अन्य तनाव हो सकता है। रौनक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि डिजिटल डिवाइसों की जांच से कोई सुराग मिल सकता है। रौनक की मौत से इलाके और स्कूल में गम का माहौल है। सभी की जुबान पर एक ही सवाल है, आखिर क्या कारण रहा कि इतने मेधावी छात्र ने इस तरह से अपना जीवन समाप्त (Suicide) कर लिया।
