सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Kiara Advani-Sidharth) ने साल 2023 में शादी कर ली और 2025 में एक्ट्रेस ने पहली बेटी को जन्म दिया । अब जन्म के 4 महीने बाद ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी का नाम भी दे दिया है । खुद कपल ने ये जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर ली है । सिद्धार्थ और कियारा (Kiara Advani-Sidharth) ने अपनी बेटी का नाम सरायारह मल्होत्रा रखा है । हालांकि अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है ।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है । उन्होंने बेटी के नन्हें पैर की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमारी दुआओं से हमारी बाहों तक, हमारी चाहत हमारी राजकुमारी, सरायाह मल्होत्रा ।’
इस फोटो के शेयर करने के बाद से ही फैंस कियारा और सिद्धार्थ को बधाई दे रहे हैं । एक शख्स ने लिखा- बहुत खूबसूरत नाम है । एक दूसरे शख्स ने लिखा- ढेर सारी बधाई । एक अन्य शख्स ने लिखा- लाडो रानी । एक दूसरे शख्स ने लिखा- प्यारी परी को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और सम्मान ।
क्या होता है सरायाह का मतलब?
कियारा और सिद्धार्थ (Kiara Advani-Sidharth) की बेटी का नाम बहुत यूनिक है और इसके कई सारे मतलब होते हैं । रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभु के सेवक को भी सरायाह कहकर पुकारा जाता है वहीं दूसरे तरफ इश्वर की विजय को भी सरायाह ही कहते हैं । इसके अलावा कुछ अर्थों में राजकुमारी को भी सरायाह करकर बुलाया जाता है । इसका छंद विच्छेद अगर करें तो इस नाम में ‘साराह’ का अर्थ होता है लगातार बढ़ते जाना । वहीं दूसरी तरफ ‘याह’ का तात्पर्य प्रभु के संक्षिप्त रूप से भी है ।
