फिर बढ़ गए सोने के भाव, चांदी भी इतराई

फिर बढ़ गए सोने के भाव, चांदी भी इतराई

आज बाजार में सोने की कीमतों (Gold Rate) में एक बार फिर तेजी देखने को मिली हैं, वहीं चांदी की चमक अभी भी बरकरार है। ग्लोबल मार्केट में उतार चढ़ाव का माहौल, घरेलू स्तर पर शादियों का सीजन और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीदों ने सोने में उतार चढ़ाव बना हुआ है। वहीं चांदी की बढ़ती औद्योगिक डिमांड और निवेशकों की दिलचस्पी इसे मजबूत कर रही है।

कितने महंगा हुआ सोना (Gold)

28 नवंबर की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम गिरकर करीब ₹1,27,890 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। लेकिन बाद में कीमतों में थोड़ी तेजी देखने को मिली। 22 कैरेट सोना भी नीचे आया है और इसकी कीमत ₹1,17,240 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। देश के अन्य बड़े शहर जैसे मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी यही ट्रेंड दिखाई दिया है। वहां 22 कैरेट गोल्ड औसतन ₹1,17,090 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड ₹1,27,740 प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड हो रहा है।

सोने (Gold) में उतार चढ़ाव की वजह

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता के कारण सोने पर दबाव बना हुआ है और इसकी कीमत फिसलकर 4,158 डॉलर प्रति औंस तक आ गई है। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में ब्याज दरें घटने की उम्मीदें लगातार बढ़ रही हैं। जब ब्याज दरें गिरती हैं, तो बॉन्ड यील्ड घट जाती है, जिसके कारण निवेशक सुरक्षित एसेट्स जैसे गोल्ड और सिल्वर की तरफ रुख करते हैं।

चांदी (Silver) की तेज चाल

सोने से उलट, चांदी के रेट बाजार में तेजी से ऊपर जा रहे हैं। 28 नवंबर को सिल्वर की कीमत बढ़कर ₹1,73,100 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। चांदी का इस्तेमाल उद्योगों में काफी बढ़ गया है चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक्स हो, सोलर पैनल हों या मेडिकल डिवाइस। इसी वजह से सिल्वर की मांग लगातार मजबूत हो रही है।