शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, BJP नेता के सीने में लगी गोली; मौत

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, BJP नेता के सीने में लगी गोली; मौत

बुलंदशहर। जिले में एक विवाह समारोह में हर्ष फायरिंग में एक भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी (Dharmendra Bhati ) को गोली लग गई। गोली लगते ही शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में कुछ लोग घायल धर्मेंद्र भाटी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। खुशी का माहौल पल भर में गम में बदल गया।

बुलंदशहर के ककोड़ कस्बे से दूल्हा शिवम की बारात चोला थाना क्षेत्र के खानपुर गांव पहुंची थी। विवाह की रस्में शुरू होने वाली थीं।इसी दौरान, वधू पक्ष के परिवार में शामिल खानपुर निवासी सुग्रीव सोलंकी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि सुग्रीव सोलंकी ने कई बार फायर किए। अचानक, उनकी पिस्टल में गोली फंस गई। उन्होंने बार-बार ट्रिगर दबाने का प्रयास किया, लेकिन पिस्टल नहीं चली। इसी बीच, अचानक पिस्टल से गोली चल गई। यह गोली पास ही कुर्सी पर बैठे अजय नगर निवासी भाजपा नेता धर्मेंद्र भाटी (Dharmendra Bhati ) को जा लगी। गोली धर्मेंद्र भाटी के हाथ को चीरती हुई सीधे उनके सीने में धंस गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही धर्मेंद्र की मौत हो गई।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बुलंदशहर एसपी सिटी शंकर प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल आरोपी सुग्रीव सोलंकी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्मेंद्र भाटी (Dharmendra Bhati ) के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। धर्मेंद्र भाटी भाजपा के जिला मंत्री रह चुके हैं और पार्टी से अब भी जुड़े थे।

चोला थाना प्रभारी बलराम सिंह सेंगर ने इस संबंध में बताया कि आरोपी सुग्रीव सोलंकी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही तत्काल सुग्रीव सोलंकी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।