धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का इमोशनल नोट, शेयर की यादगार तस्वीरें

धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी का इमोशनल नोट, शेयर की यादगार तस्वीरें

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmedra) का 89 साल की उम्र में बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और फैंस भी इस सदमें से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।

एक्टर की दूसरी पत्नि हेमा मालिनी (Hema Malini) भी काफी दुखी हैं। अब निधन के 3 दिन बाद एक्ट्रेस ने धरम पाजी को याद किया है और उनके लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। साथ में एक्ट्रेस ने कई सारी फोटोज भी शेयर की हैं जो साथ में बिताए गए उनके पलों की यादें ताजा कर रही है।

धरम जी…वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, ज़रूरत के हर समय मेरे साथ रहने वाले, असल में, वो मेरे लिए सब कुछ थे। उन्होंने हमेशा मेरे अच्छे और खराब समय में मेरा साथ दिया। वो बड़ी आसानी से अपने दोस्ताना व्यवहार की वजह से मेरे परिवार के करीब आ गए। वो सभी उन सभी के साथ प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे।

हेमा (Hema Malini) आगे धर्मेंद्र की पॉपुलैरिटी का जिक्र करते हुए कहती हैं, “एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता, और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स में सबसे अलग एक यूनिक आइकॉन बना दिया। उनकी शोहरत और कामयाबियां फिल्म इंडस्ट्री में ताउम्र रहेंगी। मेरा जो निजी नुकसान हुआ है, उसे बयान नहीं किया जा सकता और जो उनके जाने से खालीपन पैदा हुआ है वो कुछ ऐसा हो जो मेरी पूरी जिंदगी मेरे साथ रहने वाला है। कई सालों तक साथ रहने के बाद अब मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेर सारी यादें बची हैं।