Tariff Hike लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है, कंपनियां धीरे-धीरे सस्ते Recharge Plans को बंद कर रही है जिस वजह से लोगों को महंगे प्लान्स खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अब Vodafone Idea (Vi) की वजह से लोगों की जेब का बोझ बढ़ गया है, दरअसल कंपनी ने 509 रुपए वाले प्लान को संशोधित (रिवाइज) किया है. अब 509 रुपए वाले प्लान के लिए आप लोगों को 548 रुपए खर्च करने होंगे, क्या कीमत बढ़ने के साथ बेनिफिट्स में भी बदलाव हुआ है? आइए जानते हैं.
Vi 509 Plan Details (पुराने बेनिफिट्स)
509 रुपए वाले प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 6GB या 9GB डेटा (सर्किल के हिसाब से) और 1000 SMS दिए जाते थे. 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये प्लान डेटा लिमिट खत्म होने के बाद डेटा इस्तेमाल करने पर 50 पैसे प्रति MB के हिसाब से चार्ज करता था. इस प्लान का डेला खर्च लगभग 6.05 रुपए के आसपास था लेकिन अब प्लान बदल गया है.
Vi 548 Plan (नए बेनिफिट्स)
कीमत बढ़ने के साथ प्लान के बेनिफिट्स में भी बदलाव हुआ है, 548 रुपए वाले इस प्लान के साथ अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल, सर्कल के हिसाब से 7GB (1GB एक्स्ट्रा) या 10GB (1GB एक्स्ट्रा) डेटा और 1000 एसएमएस मिलेंगे. 84 दिन की वैलिडिटी पहले की तरह मिलती रहेगी, यानी वैधता में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. रिवाइज होने के बाद अब इस प्लान का डेली खर्च लगभग 6.52 रुपए हो गया है.
अंतर
प्लान की कीमत 39 रुपए बढ़ गई है, ज्यादा पैसे खर्च करने पर आपको 1 जीबी एक्स्ट्रा हाई स्पीड डेटा मिलेगा. एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि Vodafone Idea की तरफ से इस प्रीपेड प्लान के साथ किसी भी तरह का कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है. न ही ये प्लान बिंज ऑल नाइट और न ही ये प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर जैसी सुविधा ऑफर करता है.
