Google Meet की सर्विस ठप, यूजर्स की मीटिंग में नहीं हो पाई एंट्री

Google Meet की सर्विस ठप, यूजर्स की मीटिंग में नहीं हो पाई एंट्री

बुधवार सुबह भारत में Google Meet अचानक ठप पड़ गया, जिससे हजारों यूजर्स मीटिंग में शामिल नहीं हो पाए। स्क्रीन पर लगातार 502, thats an error मैसेज दिखाई देता रहा है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector ने भी गूगल मीट के डाउन होने की पुष्टि की है। डाउनडिटेक्टर पर करीब 11 बजे आउटेज रिपोर्ट्स तेजी से बढ़ीं, जिसमें वेबसाइट, सर्वर और वीडियो क्वालिटी से जुड़े मुद्दों की पुष्टि हुई है।

Google Meet पर अचानक आया आउटेज

सुबह करीब 11 बजे के आसपास Google Meet के लिए आने वाली शिकायतें तेजी से बढ़ीं। इस दौरान करीब 1763 रिपोर्ट दर्ज की गईं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 66% यूजर्स को वेबसाइट लोड नहीं हो रही थी, जबकि 32% सर्वर कनेक्शन एरर और 1% को वीडियो क्वालिटी की समस्या का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें 502, thats an error बार-बार दिखाई दे रहा है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उनकी कंपनी में सबके लिए Google Meet डाउन था, लेकिन उनके लिए प्लेटफॉर्म ठीक काम कर रहा था।

सोशल मीडिया पर हड़कंप

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया कि इस महीने हर बड़ी टेक कंपनी-Google, AWS, Cloudflare क्यों बार-बार डाउन हो रही है। कुछ लोगों ने कहा कि उनके लिए मीटिंग खुल गई, लेकिन बाकी टीम लॉग-इन ही नहीं कर पाई। एक यूजर ने लिखा-First Cloudflare, then AWS now GCP wants a turn too। इससे यूजर्स के बीच यह डर बढ़ गया कि कहीं Google Cloud Platform (GCP) में भी बड़ी दिक्कत न हो।

Cloudflare, AWS, ChatGPT पर हालिया आउटेज ने बढ़ाई चिंता

पिछले हफ्ते Cloudflare में बड़े पैमाने पर आउटेज देखने को मिला था, जिससे दुनिया भर में सैकड़ों वेबसाइटें और सर्विसेज ठप पड़ गई थीं। डाउनडिटेक्टर ने उस समय 550 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की थीं। X, ChatGPT और League of Legends जैसे प्लेटफॉर्म भी प्रभावित हुए थे। Cloudflare ने बाद में बताया कि यह समस्या उनके नेटवर्क में मौजूद एक latent software flaw के चलते हुई थी। कंपनी की कई ग्लोबल डाटा सेंटर्स में उसी दिन मेंटेनेंस भी चल रहा था, जिससे दिक्कत और बढ़ गई।