टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से यूजर्स को मिस्ड कॉल अलर्ट्स की सुविधा दी जाती है लेकिन कुछ कंपनियां इस सुविधा को फ्री में ऑफर करती हैं तो वहीं एक ऐसी कंपनी भी है जो इस सुविधा के लिए यूजर्स से पैसे चार्ज करती है. मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Airtel की तरफ से यूजर्स को ये सर्विस फ्री में मिलती है तो वहीं Vodafone Idea (Vi) की तरफ से इस सर्विस के लिए यूजर्स से पैसे लिए जाते हैं.
Vi Missed Call Alert Charge
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vi MCA Pack के लिए यूजर्स से 45 रुपए चार्ज किए जाते हैं. 45 रुपए के खर्च में 6 महीने की वैलिडिटी मिलती है. इस हिसाब से अगर महीने का खर्च देखें तो यूजर को हर महीने 7.5 रुपए खर्च करने पड़ते हैं.
Jio और Airtel कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही कस्टमर्स को बिना किसी चार्ज के MCA का बेनिफिट देती हैं. वहीं Vi इस सर्विस को पेड ऐड-ऑन के तौर पर पेश करती है. इस अंतर ने एक बार फिर टैरिफ गैप की ओर ध्यान खींचा है, खासकर जब यूजर्स नेटवर्क पर जरूरी सर्विसेज की तुलना तेजी से कर रहे हैं.
Missed Call Alerts से क्या होता है फायदा?
मिस्ड कॉल अलर्ट एक बेसिक टेलीकॉम फ़ीचर है जो सब्सक्राइबर को उन कॉल के बारे में बताता है जो उन्होंने तब मिस की होंगी जब उनका फोन स्विच ऑफ था, कवरेज से बाहर था या फिर पहुंच से बाहर था. ज्यादातर यूजर्स के लिए, यह अलर्ट उन हालात में एक सेफ्टी नेट का काम करता है जहां नेटवर्क एक्सेस कमजोर या रुक-रुक कर होता है.
कई यूजर्स के लिए, MCA को ऑप्शनल फीचर के बजाय एक बेसिक जरूरत माना जाता है, खासकर उन इलाकों में जहां नेटवर्क कवरेज बदलता रहता है. ऐसे में, अलर्ट ही यह जानने का एकमात्र तरीका बन जाता है कि किसने कॉल करने की कोशिश की.
