जहरीली हवा के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन, पुलिस पर पेपर स्प्रे हमला

जहरीली हवा के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन, पुलिस पर पेपर स्प्रे हमला

दिल्ली: देश की राजधानी में दिवाली के बाद से ही हवा लगातार खराब बनी हुई है। यही वजह है कि अब आम जनता भी सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन (Protest) देखने को मिल रहा है। बीते दिन रविवार को इंडिया गेट पर भी जमकर प्रदर्शन हुआ। शाम को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्ची स्प्रे फेंक दिया। जिससे कई अधिकारी घायल हो गए।

पेपर स्प्रे के हमले के कारण पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना तब हुई जब पुलिस उन्हें बैरिकेड्स पार करने से रोकने की कोशिश कर रही थी। पुलिस अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

सीनियर अधिकारी ने पेपर स्प्रे की घटना पर कहा, “कुछ प्रदर्शनकारी C-हेक्सागन में घुस गए थे और आने-जाने पर रोक लगाने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को पार करने की कोशिश कर रहे थे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि उनके पीछे कई एम्बुलेंस और मेडिकल कर्मी फंसे हुए हैं। उन्हें इमरजेंसी एक्सेस की जरूरत है, लेकिन वे गुस्सा हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस वालों को लगा कि मामला हाथापाई तक बढ़ सकती है। उन्होंने प्रोटेस्ट (Protest) करने वालों को पीछे हटने की सलाह दी।

हालांकि उन्होंने पीछे हटने से मना कर दिया और बैरिकेड तोड़ दिए। प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए और वहीं बैठ गए। जब हमारी टीमें उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थीं, तो कुछ प्रोटेस्ट (Protest) करने वालों ने पुलिसवालों पर चिली स्प्रे से हमला कर दिया। इसके बाद ट्रैफिक में रुकावट से बचने के लिए प्रोटेस्ट करने वालों को C-हेक्सागन से हटा दिया गया।

होगी कड़ी कार्रवाई- डिप्टी कमिश्नर

डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस देवेश कुमार महला ने कहा “यह बहुत अजीब था। पहली बार, प्रोटेस्ट (Protest) करने वालों ने ट्रैफिक और लॉ एंड ऑर्डर मैनेज कर रहे अधिकारियों पर चिली स्प्रे का इस्तेमाल किया।” महला के मुताबिक, यह पहली बार है जब भीड़ कंट्रोल ऑपरेशन के दौरान पुलिसवालों को पेपर स्प्रे का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने कहा, “हमारे कुछ अधिकारियों की आंखों और चेहरे पर स्प्रे लगा और उनका अभी RML हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस बारे में लीगल एक्शन लिया जा रहा है।”

क्यों हो रहा था विरोध प्रदर्शन?

देश की राजधानी दिल्ली की हवा पिछले एक महीने से भी ज्यादा से जहरीली है। रविवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और AQI 391 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इसी वायु प्रदूषण को लेकर लोगों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, 19 निगरानी स्टेशनों ने प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ बताया, जबकि अन्य 19 ने 300 से ऊपर ‘बहुत खराब’ स्तर दर्ज किया गया।