भारतीय बाजार में अगले हफ्ते ग्राहकों के लिए दो नई SUV लॉन्च होने वाली हैं. Tata Motors और Mahindra & Mahindra की ये दो नई एसयूवी अगले हफ्ते किस दिन लॉन्च होंगी और कौन-कौन से फीचर्स के साथ उतारी जाएंगी, आज हम आप लोगों को लॉन्च से पहले इस बात की विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. दोनों ही मॉडल्स एसयूवी सेगमेंट में मॉर्डन डिजाइन, नए और लग्जरी फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी से लैस होंगे.
Tata Sierra Launch Date
सालों बाद एक बार फिर से टाटा सिएरा भारतीय सड़कों पर राज करने आ रही है, इस बार ये एसयूवी नए लुक और नए फीचर्स से लैस है. टाटा की इस एसयूवी को 25 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा, ये मिड साइज एसयूवी लॉन्च के बाद Kia Seltos, Hyundai Creta, Toyota Hyryder के अलावा Maruti Grand Vitara और Honda Elevate जैसे मॉडल्स को टक्कर दे सकती है. इस कार की कीमत 12 लाख (एक्स शोरूम) से 22 लाख तक (एक्स शोरूम) होने की उम्मीद है.
Mahindra XEV 9S Launch Date
Mahindra की इस एसयूवी को अगले हफ्ते 27 नवंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी INGLO बेस्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. कंपनी की साइट पर वीडियो को देखने से पता चलता है कि इस एसयूवी में सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट्स समेत कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 542 किलोमीटर से 656 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है. ड्राइविंग रेंज बैटरी की क्षमता पर निर्भर है.
Mahindra XEV 9S Price in India
ऐसा कहा जा रहा है कि इस एसयूवी की कीमत XEV 9e की कीमत से ज्यादा हो सकती है, XEV 9e की कीमत 21 लाख 90 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. गाड़ी की सटीक कीमत की जानकारी तो लॉन्च इवेंट के दिन ही सामने आएगी.
