उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Government) ने वन्यजीवों के हमले में घायल व्यक्तियों के इलाज का पूरा खर्च उठाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रदेश में बढ़ते वन्यजीव संघर्ष और हमलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है और मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन तथा प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु को इस दिशा में तत्काल प्रभाव से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि वन्यजीवों के हमलों में घायल व्यक्तियों के इलाज में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि घायलों को त्वरित, कुशल और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
साथ ही मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने और स्थानीय लोगों में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रमों को और तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने हाल ही में मृतकों के स्वजन को दी जाने वाली मुआवजा राशि भी बढ़ाकर पांच लाख से दस लाख रुपये कर दी है, ताकि वन्यजीव हमलों के सामाजिक और आर्थिक प्रभाव को कम किया जा सके।
