श्रावस्ती। जिले में पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। पूर्व प्रधान का शव उनके घर के बरामदे के बाहर पड़ा मिला। वहीं प्रधान की पत्नी का शव खून से लथपथ घर के बाहर झाड़ियां में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
ये मामला श्रावस्ती के थाना इकौना के खावा पोखर गांव से सामने आया है, जहां पूर्व प्रधान शौकत अली और उनकी पत्नी वसीला की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। पूर्व प्रधान शौकत अली का शव उन्हीं के घर के अंदर और उनकी पत्नी वसीला का शव घर के बाहर झाड़ियों में खून में लथपथ हालत में मिला। परिजन का कहना है कि उनका काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। ऐसे में आशंका जताई जा रहा है कि जमीनी विवाद में ही उनकी हत्या (Murder) की गई है।
हालांकि, ये भी कहा जा रहा है कि प्रधान आने वाले पंचायती चुनाव में चुनावी मैदान में भी थे। ऐसे में हो सकता है कि किसी ने राजनीतिक रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया हो। अब पुलिस और फॉरेंसिक टीम सभी पहलू को देखते हुए बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक घर में दो हत्याओं के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रधान शौकत अली का किसी से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उनकी हत्या (Murder) की गई।
हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है। पुलिस हत्या की असल वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रधान और उनकी पत्नी की राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या की गई है या फिर कोई और वजह थी। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
