Meteor 350 Special Edition लॉन्च, कीमत जानकर चौंक जाओगे

Meteor 350 Special Edition लॉन्च, कीमत जानकर चौंक जाओगे

गोवा में चल रहे Motoverse 2025 इवेंट के दौरान Royal Enfield ने अपनी पॉपुलर क्रूजर बाइक Meteor 350 के स्पेशल एडिशन Sundowner Orange को लॉन्च कर दिया है. स्पेशल एडिशन में ब्राइट Sundowner Orange कलर स्कीम है. स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना इस स्पेशल एडिशन में आपको फैक्ट्री फिटेड डीलक्स टूरिंग सीट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड, फ्लाईस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट के साथ आती है. इसमें LED हेडलैंप, एल्युमीनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील, एडजस्टेबल लीवर, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

Royal Enfield Meteor 350 Special Edition: इंजन डिटेल्स

रॉयल एनफील्ड ने कहा कि इसे उन राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो क्रूजर बाइकिंग का लुत्फ ट्रैवल फीचर्स के साथ लेना चाहते हैं. इन अपग्रेड के अलावा, Meteor 350 Sundowner Orange के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस स्पेशल एडिशन में 349 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.2 hp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. संस्पेंशन, चेसिस और ब्रेकिंग सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Royal Enfield Meteor 350 Special Edition Price

रॉयल एनफील्ड की क्रूजर बाइक के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 2 लाख 18 हजार 882 रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई है, इस बाइक की बुकिंग 22 नवंबर 2025 यानी आज से शुरू हो गई है. कीमत के लिहाज से बात करें तो स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना ये स्पेशल एडिशन आप लोगों को 27 हजार 649 रुपए ज्यादा महंगा पड़ेगा. आइए आपको बताते हैं कि 2.50 लाख रुपए से कम कीमत में आपको और कौन-कौन से ऑप्शन्स मिल सकते हैं?

Bikes under 2.5 Lakh

2.5 लाख से कम कीमत में रॉयल एनफील्ड की इस बाइक के अलावा आप लोगों को और भी कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे जैसे कि इस प्राइस रेंज में KTM 250 Duke, Triumph Speed T4, TVS Apache RTR 310, Triumph Speed 400 जैसे मॉडल्स मिल जाएंगे.