आजकल कई स्मार्टफोन कंपनियां 120W या उससे ज्यादा की फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) का दावा करती हैं, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है. लेकिन क्या इतनी हाई-स्पीड चार्जिंग आपकी बैटरी की उम्र कम कर देती है? ऐसे में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन खरीदने से पहले आपको फास्ट चार्जिंग वाले फोन के फायदे और नुकसान जान लेना चाहिए.
क्यों कम होता है बैकअप
120W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) से बैटरी पर हाई हीट और वोल्टेज स्ट्रेस पड़ता है. बार-बार फास्ट चार्ज का इस्तेमाल बैटरी लाइफ को तेजी से घटाता है. रिसर्च कहती है कि फास्ट चार्जिंग बैटरी साइकिल्स को कम कर देती है. दरअसल अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग की वजह से बैटरी पर ज्यादा थर्मल स्ट्रेस पड़ता है, जिससे उसका डिग्रेडेशन तेजी से बढ़ सकता है. यही कारण है कि यूजर्स कुछ महीनों बाद ही बैटरी बैकअप कमजोर होता महसूस करने लगते हैं.
120W फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) से क्या है नुकसान
120W जैसे हाई-वॉटेज चार्जर बैटरी में बहुत तेजी से करंट भेजते हैं, जिससे अंदर मौजूद लिथियम-आयन सेल पर भारी लोड पड़ता है. यह प्रक्रिया बैटरी में इलेक्ट्रोकेमिकल रिएक्शन को असामान्य रूप से तेज कर देती है. तेज रिएक्शन का मतलब है ज्यादा गर्मी, ज्यादा तनाव और तेजी से होने वाला बैटरी डिग्रेडेशन. इस वजह से बैटरी की हेल्थ जल्दी गिरने लगती है और इसकी चार्ज-होल्ड क्षमता कम होती जाती है.
फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) से बढ़ती हीट बैटरी की सबसे बड़ी दुश्मन
हीट लिथियम-आयन बैटरियों की लाइफ पर सबसे ज्यादा असर डालती है. 120W चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान सामान्य चार्जर की तुलना में कहीं तेजी से बढ़ता है. जब बैटरी ज्यादा गर्म होती है, तो उसके अंदर के सेल तेजी से खराब होते हैं और उनकी क्षमता घटती जाती है. कई टेस्ट बताते हैं कि हाई हीट कंडीशन में इस्तेमाल की गई बैटरी सामान्य बैटरी की तुलना में 20 से 30% जल्दी डैमेज हो सकती है.
चार्जिंग साइकिल्स पर पड़ता है असर
हर बैटरी की एक लिमिटेड चार्जिंग साइकिल होती है, जिसके बाद उसकी क्षमता कम होनी शुरू होती है. फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) इस साइकिल को और छोटा कर देती है. क्योंकि अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग लगातार बैटरी को हाई स्टेट-ऑफ-चार्ज पर ले जाती है, जो बैटरी केमिस्ट्री के लिए अच्छा नहीं होता. नतीजा यह होता है कि उपयोग के 8-12 महीनों के भीतर ही बैटरी हेल्थ 90% या उससे नीचे गिरने लगती है.
क्या है इस्तेमाल का सही तरीका
फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) को रोजमर्रा में इस्तेमाल न करें. 120W चार्जर का प्रयोग तभी करें जब जल्दी जरूरत हो, बाकी समय सामान्य 10W-30W गति से चार्ज करना बेहतर रहता है. रातभर चार्जिंग से बचें और चार्जिंग के दौरान फोन को गेमिंग या भारी इस्तेमाल से दूर रखें. बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए इसे हमेशा 20% से 80% के बीच रखना सबसे सुरक्षित माना जाता है.
