YouTube में जुड़ा कमाल का फीचर, अब दोस्तों से होगी डायरेक्ट शेयरिंग

YouTube में जुड़ा कमाल का फीचर, अब दोस्तों से होगी डायरेक्ट शेयरिंग

यदि आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए Youtube का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपका मजा डबल होने वाला है. जल्द आप यूट्यूब पर रियल टाइम चैट कर सकेंगे और दोस्तों के साथ वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. दरअसल, यूट्यूब ने छह साल बाद एक बार फिर अपने इन-ऐप प्राइवेट मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स WhatsApp या Instagram पर स्विच किए बिना ही रियल-टाइम चैट कर पाएंगे.

टेस्टिंग शुरू

YouTube आयरलैंड और पोलैंड में 18+ यूजर्स के लिए नया वीडियो शेयरिंग और चैट टूल रोलआउट कर रही है, जिससे लंबी वीडियो, Shorts और लाइवस्ट्रीम सीधे YouTube ऐप में ही शेयर की जा सकेंगी. यूजर्स अब WhatsApp या Instagram पर स्विच किए बिना ही रियल-टाइम चैट कर पाएंगे. यह फीचर YouTube के सबसे ज्यादा मांगे जाने वाले रिक्वेस्ट में से एक था और इसे सीमित क्षेत्रों में टेस्ट किया जा रहा है.

YouTube का नया इन-ऐप चैट और वीडियो शेयरिंग फीचर

YouTube ने अपने सपोर्ट पेज पर समझाया है कि नया फीचर कैसे काम करता है. यूजर्स Share बटन टैप करते ही फुल-स्क्रीन चैट विंडो में पहुंच जाते हैं, जहां वे वीडियो भेज सकते हैं, चैट शुरू कर सकते हैं और टेक्स्ट, इमोजी या दूसरी वीडियो से जवाब दे सकते हैं. यह फीचर YouTube ऐप के अंदर ही कंटेंट शेयरिंग को आसान बनाता है ताकि यूजर्स को दूसरे सोशल ऐप्स पर जाने की जरूरत न पड़े. कंपनी का कहना है कि यह उन फीचर्स में से एक है जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी.

सेफ्टी नियम और एक्सेस कंट्रोल में बड़ा बदलाव

नई टेस्टिंग सख्त सुरक्षा नियमों के साथ पेश की गई है. सभी चैट को YouTube Community Guidelines का पालन करना होगा और संदिग्ध मैसेज को प्लेटफॉर्म स्कैन या रिव्यू कर सकता है. किसी भी चैट को शुरू करने से पहले यूजर को इनवाइट स्वीकार करना जरूरी है और वे किसी भी चैनल को ब्लॉक, चैट रिपोर्ट या मैसेज अनसेंड कर सकते हैं. चैट नोटिफिकेशन YouTube की बाकी नोटिफिकेशन के साथ दिखाई देंगे, जिससे मैसेजिंग एक्सपीरियंस ऐप के भीतर ही सीमित रहेगा.

6 साल बाद मैसेजिंग की वापसी और आगे की योजना

YouTube ने 2019 में अपना पुराना मैसेजिंग सिस्टम बंद कर दिया था, जिसे लेकर माना गया कि चाइल्ड सेफ्टी इससे जुड़ी बड़ी चिंता थी. इसी वजह से नया फीचर सिर्फ 18+ यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है ताकि जोखिम कम हो और YouTube समझ सके कि इसे कितनी व्यापकता के साथ आगे बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल टेस्ट केवल चुनिंदा क्षेत्रों जैसे आयरलैंड और पोलैंड में चल रहा है, लेकिन सफल होने पर इसे और देशों में भी लाया जा सकता है.