यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. व्हाट्सएप में जल्द ऐसा फीचर आने वाला है, जिसकी मदद से आप एक ही व्हाट्सएप ऐप में कई अकाउंट को इस्तेमाल कर सकेंगे. व्हाट्सएप आखिरकार वह फीचर टेस्ट कर रहा है जिसका यूजर्स सालों से इंतजार कर रहे थे. नए फीचर्स के तहत यूजर एक ही फोन पर कई WhatsApp अकाउंट के बीच तुरंत स्विच कर पाएंगे. अभी तक यह सुविधा सिर्फ बिजनेस ऐप के जरिए ही मिलती थी. फीचर अभी सीमित बीटा टेस्टर्स के पास है और रोलआउट टाइमलाइन साफ नहीं है, लेकिन इसे बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.
WhatsApp में मिला नया Switch Accounts फीचर
iOS 25.19.20.74 बीटा टेस्ट में कुछ यूजर्स को WhatsApp सेटिंग्स में “Switch Accounts” नाम का एक नया विकल्प दिखा है. यह फीचर सभी लिंक्ड प्रोफाइल को एक स्क्रीन पर दिखाता है, जहां से यूजर तुरंत दूसरे अकाउंट में शिफ्ट हो सकता है. अब तक ऐसा नेटिव फीचर WhatsApp में मौजूद नहीं था और यूजर्स को बार-बार लॉगइन-लॉगआउट करना पड़ता था. शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि फीचर अभी बहुत सीमित बीटा टेस्टिंग में है.
क्यों है ये फीचर हाई-डिमांड में
भारत सहित कई देशों में लोग एक ही फोन पर दो WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल करते हैं. कभी फोन परिवार में शेयर होता है, तो कभी लोग पर्सनल और फ्रेंड्स ग्रुप के लिए अलग-अलग अकाउंट बनाते हैं. अलग आइकन्स, प्राइवेसी सेटिंग्स और चैट पैटर्न होने से यूजर्स अलग प्रोफाइल में अलग तरह की जरूरतें रखते हैं. इस वजह से मल्टी-अकाउंट सपोर्ट को लंबे समय से सबसे जरूरतमंद फीचर माना जाता रहा है.
Android तक कब पहुंचेगा यह फीचर
अभी यह फीचर सिर्फ iOS बीटा में दिखा है, लेकिन WhatsApp का Android सपोर्ट हमेशा से तेज माना जाता है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि टेस्टिंग सफल होने पर यह Android के बीटा यूजर्स तक भी जल्द पहुंच जाएगा. WhatsApp की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए पब्लिक रोलआउट में समय लग सकता है. फिलहाल यह फीचर शुरुआती टेस्टिंग फेज में माना जा रहा है.
