अयोध्या में होने वाली ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर हैं। 25 नवंबर को इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नेता और संत-महंत शामिल होंगे। कार्यक्रम में यूपी पुलिस खाकी ड्रेस में नहीं, बल्कि सूट-बूट में नजर आएगी। राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों (Police) की विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जो कि कार्यक्रम में मुस्तैदी से सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राम जन्मभूमि परिसर में ध्वजारोहण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर में करीब 2 घंटे तक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने ध्वजारोहण कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से गई तमाम तैयारियों का जायजा लिया।
पुलिसकर्मियों को दी जा रही विशेष ट्रेनिंग
इस बैठक में जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। अयोध्या पुलिस ने अब इसको लेकर एक विशेष तैयारी शुरू कर दी है। यूपी पुलिस (UP Police)के करीब 500 से अधिक जवानों को विशेष ट्रेनिंग राम जन्मभूमि परिसर में दी जा रही है। इनको विशेष तरीके से ट्रेंड किया जा रहा। ध्वजारोहण के दौरान राम जन्मभूमि परिसर में देश के विशिष्ट तथा अति विशिष्ट अतिथियों का एक स्थान पर जमावड़ा होगा।
इस दौरान मेहमानों को बेहतर सुरक्षा का वातावरण महसूस हो, इसको लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, और कांस्टेबल के साथ-साथ महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी। इन पुलिस कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी पुलिस कर्मी वेल ट्रेंड और सूट बूट में नजर आएंगे। राम जन्मभूमि परिसर के एसपी सुरक्षा बलरामा चारी दुबे और एएसपी देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में इन सभी सुरक्षा कर्मियों का प्रशिक्षण राम जन्मभूमि परिसर में चल रहा है।
भौगोलिक स्थिति से कराया जा रहा अवगत
इन सभी सुरक्षा कर्मियों को राम जन्मभूमि परिसर के भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। इसके साथ ही आपातकाल की स्थिति पर किस तरह से निपटना है, उसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है। सभी पुलिस कर्मियों को राम जन्मभूमि परिसर के हर हिस्से में विजिट कराया गया है। राम जन्मभूमि के एसपी सुरक्षा बलरामा चारी दुबे ने बताया कि 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आईजी और एसएसपी साहब के द्वारा पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए हम लोगों निर्देश दिए गए थे।
प्रथम चरण में हम लोगों ने पुलिस कर्मियों को लाइन में बैठाकर और राम मंदिर के आस पास जहां पर पर उनकी ड्यूटी लगेगी वहां पर किस तरह के ड्यूटी उनको करनी है, उसके बारे में ब्रीफ किया है। रिहर्सल किया गया है, उनका ड्रेस कोड अलग है, ताकि वह अलग दिखे।
