हर महीने ऑटो कंपनियां सेल्स के आंकड़े जारी करती हैं और अक्टूबर के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पता चलता है कि पिछला महीना Renault के लिए काफी शानदार रहा. फिलहाल रेनो के पास तीन गाड़ियां हैं, Triber, Kwid और Kiger लेकिन जनवरी में कंपनी की पुरानी डस्टर नए डिजाइन और पहले से ज्यादा शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होने वाली है. अक्टूबर में रेनो ने कुल 4672 यूनिट्स की बिक्री की है और ये साल दर साल के हिसाब से कंपनी की 21 फीसदी ग्रोथ को दर्शाता है.
महीने दर महीने की अगर ग्रोथ की बात करें तो सितंबर की तुलना अक्टूबर में कंपनी की बिक्री 10 फीसदी तक बढ़ गई है, सितंबर में कंपनी की सेल्स 4265 यूनिट्स की थी. कंपनी की सेल्स को बढ़ाने में देश की सबसे सस्ती और रेनो की बेस्ट सेलिंग गाड़ी Triber का बड़ा हाथ है.
Renault Triber की सेल्स
इस गाड़ी की पिछले महीने अक्टूबर में 3170 यूनिट्स की बिक्री हुई, पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 2111 यूनिट्स की बिक्री की थी. साल दर साल के हिसाब से अगर देखा जाए तो इस गाड़ी की बिक्री में 50 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है.
वहीं, अगर कंपनी के बाकी दोनों मॉडल्स की बात करें तो Kiger की पिछले महीने 948 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इस एसयूवी की 1053 यूनिट्स बिकी थी. इसका मतलब साल दर साल के हिसाब से इस गाड़ी की ग्रोथ 9.97 फीसदी गिरी है. Kwid की सेल्स की बात करें तो इस कार की अक्टूबर 2025 में 554 यूनिट्स बिकी तो वहीं पिछले साल अक्टूबर में इस गाड़ी की 706 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.
Renault Triber Price in India
रेनो की इस 7 सीटर की कीमत 5 लाख 76 हजार 300 रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. खूबियों की बात करें तो इस एसयूवी में 625 लीटर का बूट स्पेस, 21 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स जो सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं. इसके अलावा दूसरी और तीसरी रो में एसी वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है.
