ओपनएआई ने ChatGPT में ग्रुप चैट फीचर लॉन्च कर दिया है. इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अब दोस्तों, परिवार या ऑफिस टीम के साथ एक ही चैट में काम और प्लानिंग कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर न्यूजीलैंड, ताइवान, साउथ कोरिया और जापान में पायलट मोड में जारी किया गया है. इस फीचर में AI बातचीत को समझकर सही वक्त पर शामिल होगा और हर मैसेज का जवाब नहीं देगा. कंपनी का कहना है कि शुरुआती फीडबैक के बाद इसे और देशों में भी रोलआउट किया जाएगा.
नए फीचर की शुरुआत और रोलआउट प्लान
OpenAI ने ChatGPT Group Chats को कोलैबोरेट बढ़ाने वाले एक बड़े फीचर के रूप में पेश किया है. यह फिलहाल पायलट स्टेज में है और न्यूजीलैंड, ताइवान, साउथ कोरिया और जापान के यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पा रहे हैं. कंपनी का कहना है कि शुरुआती फीडबैक मिलने के बाद यह फीचर अन्य देशों में भी रोलआउट किया जाएगा. इसका उद्देश्य ChatGPT को सिर्फ चैटबॉट नहीं बल्कि एक सहयोगी AI टूल के रूप में सामने लाना है.
ग्रुप चैट में AI की नई भूमिका
OpenAI के अनुसार ChatGPT अब ग्रुप चैट के अंदर पहले से अलग तरह से व्यवहार करेगा. AI बातचीत के फ्लो को समझकर सही समय पर इंटरैक्ट करेगा और हर मैसेज पर तुरंत जवाब नहीं देगा. यूजर्स चैट में AI मॉडल को टैग करके विशेष रूप से बातचीत में बुला सकते हैं. साथ ही ChatGPT अब आपके मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट भी कर सकता है, जिससे चैट और इंटरैक्शन अधिक नेचुरल हो जाता है.
ग्रुप कैसे बनता है और इसमें क्या सीमाएं हैं
यूजर्स ऐप के कोने में मौजूद नए “पीपल आइकन” पर टैप करके ग्रुप चैट शुरू कर सकते हैं. इसके बाद ChatGPT एक शेयर करने योग्य लिंक बनाता है, जिसे यूजर्स दोस्तों, परिवार या टीम के साथ शेयर कर सकते हैं. ग्रुप में अधिकतम 20 बातचीत थ्रेड्स हो सकते हैं, ताकि चैट का प्रवाह मैनेज रहे. अगर किसी मौजूदा चैट को ग्रुप में बदला जाता है, तो AI उस चैट की एक कॉपी बना देता है ताकि प्राइवेट बातचीत सुरक्षित रहे. इसके अलावा, ग्रुप क्रिएटर प्रतिभागियों को जोड़ने या हटाने के साथ-साथ कस्टम इंस्ट्रक्शन भी सेट कर सकता है.
