संवैधानिक संस्थाओं पर हमला… राहुल के खिलाफ 272 हस्तियों का लेटर, लगाया ये बड़ा आरोप

संवैधानिक संस्थाओं पर हमला… राहुल के खिलाफ 272 हस्तियों का लेटर, लगाया ये बड़ा आरोप

कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जज, पूर्व सैन्य अधिकारियों और राजनयिकों के एक समूह ने चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया है । इन 272 हस्तियों ने राहुल गांधी और कांग्रेस तीखे आरोपों के बावजूद शिकायत अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है । वे जवाबदेही से बचना चाहते हैं ।

समूह ने पत्र जारी कर कहा है कि ये आरोप राजनीतिक हताशा को संस्थागत संकट की आड़ में छिपाने की कोशिश है । पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले 272 लोगों में 16 सेवानिवृत्त न्यायाधीश, 123 पूर्व नौकरशाह (जिनमें 14 राजदूत भी शामिल हैं) और 133 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल अधिकारी शामिल हैं । 272 हस्तियों में जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद, पूर्व रॉ प्रमुख संजीव त्रिपाठी, पूर्व आईएफएस लक्ष्मी पुरी और अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं ।

बता दें कि राहुल (Rahul Gandhi) SIR और वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधते रहे हैं । कांग्रेस ने कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग का आचरण बेहद निराशाजनक रहा है और मांग की है कि चुनाव आयोग तुरंत यह साबित करे कि वह बीजेपी के प्रभाव में काम नहीं कर रहा है ।

लेटर का शीर्षक है संवैधानिक संस्थाओं पर हमला

पत्र का शीर्षक है संवैधानिक संस्थाओं पर हमला । इसमें कहा गया कि हम वरिष्ठ नागरिक इस बात पर अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं कि भारत के लोकतंत्र पर बल प्रयोग से नहीं, बल्कि इसकी आधारभूत संस्थाओं के विरुद्ध बयानबाज़ी की बढ़ती लहर से हमला हो रहा है । कुछ राजनीतिक नेता वास्तविक नीतिगत विकल्प प्रस्तुत करने के बजाय अपनी नाटकीय राजनीतिक रणनीति के तहत भड़काऊ लेकिन निराधार आरोपों का सहारा लेते हैं ।

कांग्रेस नेता की आलोचना करते हुए हस्तियों ने कहा कि उन्होंने बार-बार चुनाव आयोग पर हमला किया है और कहा है कि उनके पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है ।

पत्र में कांग्रेस नेता के एटम बम वाले बयान का भी जिक्र किया गया है । लेटर में लिखा है, इतने तीखे आरोपों के बावजूद उन्होंने अपनी जवाबदेही से बचने के लिए निर्धारित शपथ पत्र के साथ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है ।