परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chaddha) हाल ही में पेरैंट्स बने हैं । बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया, जिसे 1 महीना पूरा हो गया है । 19 अक्टूबर को जन्मे परी ने बेटे की अब पहली झलक दिखा दी है । कपल ने दो प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें परिणीति और राघव बेटे के पैरों को किस करते हुए नजर आए । जबकि, दूसरी ही तस्वीर में दोनों के हाथों के बीच में बेटे के नन्हे-नन्हे पैर दिखे । इसी के साथ ही एक्ट्रेस ने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है । उन्होंने इन तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- ”जलाशय रूपम प्रेमस्य स्वरूपम” । उन्होंने अपने बेटे का नाम NEER रखा है, जानिए क्या होता है नाम का मतलब?
दरअसल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra-Raghav Chaddha) की शादी के दो साल बाद दोनों ने अपने नन्हे राजकुमार का स्वागत किया है । जिसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी थी । 12 हफ्ते पहले ही एक केक की तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने गुड न्यूज दी थी । 1 + 1= 3 । साथ ही उसमें नन्हे पैर के निशान भी बने हुए थे । साथ ही कैप्शन लिखा था- हमारा लिटिल यूनिवर्स आने वाला है । जिसका नाम उन्होंने नीर रखा है । अब एक्ट्रेस के बेटे का नाम का मतलब बता देते हैं ।
परिणीति (Parineeti Chopra) के बेटे का नाम का मतलब?
परिणीति चोपड़ा ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जलाशय रूपम प्रेमस्य स्वरूपम- तत्र एव नीर । हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली । हमने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है- शुद्ध, दिव्य, असीम । दरअसल नीर का मतलब पानी (जल) होता है । जो कि पवित्रता और तरलता का प्रतीक माना जाता है । साथ ही यह नाम ‘शांत’ और ‘स्थिर’ का भी प्रतीक है । जो कि किसी भी बच्चे के जीवन में शांति का सुझाव देता है ।
दोनों ने बेहद प्यारा नाम अपने बेटे को दिया है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है । साथ ही Parineeti का Nee और राघव के R को जोड़कर नाम रखा है ।
