लॉरेंस बिश्नोई को बड़ा झटका! अमेरिका ने भाई अनमोल को किया डिपोर्ट

लॉरेंस बिश्नोई को बड़ा झटका! अमेरिका ने भाई अनमोल को किया डिपोर्ट

लॉरेंस बिश्नोई के भाई और इंटरनेशनल गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है। अमेरिका ने अनमोल को अपने यहां से निर्वासित कर दिया है। इसकी जानकारी बाबा सिद्दीकी के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने मीडिया को दी है। अनमोल बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में आरोपी है।

अनमोल (Anmol Bishnoi) पर बाबा सिद्दीकी के साथ-साथ मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है। अनमोल ने पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को भी धमकी दी थी। अब जांच एजेंसियों ने अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कस दिया है। उसका भाई लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की जेल में बंद है।

अमेरिका ने अनमोल (Anmol Bishnoi) को डिपोर्ट किया

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस महाराष्ट्र की अदालत ने अनमोल के खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बाद अनमोल के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है। जब अमेरिका से अनमोल के बारे में जीशान ने जानकारी मांगी, तो अमेरिकी फेडरल एजेंसी ने इस संबंध में कहा कि उसे निर्वासित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सेंट्रल एजेंसियों और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की संयुक्त मेहनत का नतीजा है।

अब उसे प्रत्यर्पण संधि के तहत भारत लाया जा रहा है। भारत में उसे कहां रखा जाएगा, उसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अनमोल बिश्नोई का भारत वापस आना, इंटरनेशनल गैंगस्टर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है।
अनमोल बिश्नोई देश के कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांछित है, जिनमें शामिल हैं— सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और इसके अलावा कई राज्यों में भी उस पर गंभीर केस दर्ज हैं।