दो बार में लॉन्च होगी iPhone 18 सीरीज! पड़ सकता है इतने महीनों का इंतजार

दो बार में लॉन्च होगी iPhone 18 सीरीज! पड़ सकता है इतने महीनों का इंतजार

Apple अगले साल अपनी iPhone 18 Series में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को 2026 की फॉल सीजन में लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही Apple अपना पहला Foldable iPhone भी इसी लॉन्च विंडो में पेश करेगा. जबकि बेस iPhone 18 मॉडल को 2027 से पहले बाजार में नहीं लाया जाएगा. यानी कि नई सीरीज को दो बार और दो इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. यह Apple के लिए सबसे बड़ा हार्डवेयर शिफ्ट माना जा रहा है, क्योंकि कंपनी अब अपनी लॉन्च स्ट्रैटेजी पूरी तरह बदलने जा रही है.

2026 में बदलेगी Apple की लॉन्च स्ट्रैटेजी

Bloomberg के Mark Gurman के मुताबिक Apple 2026 से अपनी आईफोन लॉन्च टाइमलाइन को दो हिस्सों में बांट देगा. इस साल कंपनी सिर्फ iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max को सितंबर से नवंबर 2026 के बीच पेश करेगी. इसी दौरान Apple का पहला Foldable iPhone भी लॉन्च होने की उम्मीद है, जो कंपनी के हार्डवेयर पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा बदलाव होगा. अब तक Apple हर साल चार मॉडल एक साथ लॉन्च करता था, लेकिन यह सिलसिला अब बदलने वाला है.

iPhone 18 और iPhone 18e आएंगे 2027 में

रिपोर्ट की मानें तो 2027 की स्प्रिंग सीजन यानी मार्च से मई के बीच एपल बाकी मॉडल लॉन्च करेगा. इसमें बेस iPhone 18, iPhone 18e और अपडेटेड iPhone Air शामिल हो सकता है. इस बदलाव का मकसद हर प्रोडक्ट को अलग लॉन्च स्पॉट देना और इंजीनियरिंग और सप्लाई चेन पर बढ़ते दबाव को कम करना है. 2024 में Apple Intelligence के कठिन रोल आउट ने भी दिखाया कि एक ही फॉल सीजन में सब कुछ लॉन्च करना कितना मुश्किल हो गया था.

Apple को क्या मिलेगा नए लॉन्च प्लान से

Gurman के मुताबिक Apple का यह नया शेड्यूल इंजीनियरिंग टीम, सप्लायर और मार्केटिंग डिपार्टमेंट का दबाव कम करेगा. कंपनी अब 5-6 iPhone मॉडल सालभर अलग-अलग वक्त पर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. इससे न सिर्फ बड़े फीचर अपडेट को बेहतर तरह से हैंडल किया जा सकेगा, बल्कि हर मॉडल को अलग फोकस भी मिलेगा. साथ ही ग्राहक भी सालभर नए iPhone विकल्प देख सकेंगे, बजाय एक ही सीजन के इंतजार के.