सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी बनीं सिंगर, शिल्पा राव के साथ सजाई संगीत की महफिल

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी बनीं सिंगर, शिल्पा राव के साथ सजाई संगीत की महफिल

रांची। झारखंड अपना 25 वां स्थापना दिवस मना रहा है। झारखण्ड राज्य स्थापन दिवस के दूसरे दिन के समारोह कार्यक्रम के दौरान रांची के मोरहाबादी मैदान में हजारों दर्शक और अतिथी शामिल हुए और सजी सुरों की महफ़िल। इसी बीच एक अनोखा और यादगार पल आया, जब झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) भी मंच के सामने मौजूद दर्शकों के बीच से उठकर, बॉलीवुड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव के साथ मंच पर सजाया संगीत की महफिल।

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के दूसरे के राजकीय कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों के लिए झारखंड स्थापना दिवस समारोह के सबसे यादगार क्षणों में से एक यह था, जब बॉलीवुड की दमदार प्लेबैक सिंगर शिल्पा राव मंच पर अपने स्वर का जादू बिखेर रही थीं। इसी दौरान राज्य के मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) खुद, जनता के बीच से उठकर के उत्सव के उत्साह को अपने संगीत से दुगना कर दिया।

शिल्पी राव के साथ शेयर की तस्वीरें

मुख्यमंत्री की पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने शिल्पी राव के परफॉर्मेंस की तस्वीरे एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “बॉलीवुड की मशहूर गायिका और झारखंड की बेटी शिल्पा राव ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से रजत वर्ष उत्सव को यादगार बना दिया।”

साथ ही अपने उनके साथ मंच पर आने की तस्वीर का कल्पना ने कैप्शन दिया, “झारखण्ड की बेटी, मशहूर सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विजेता शिल्पी राव के साथ मंच पर एक छोटी सी कोशिश।”