ऐसी डिश जिसकी डिमांड बच्चों के साथ बड़े भी करेंगे बार-बार

ऐसी डिश जिसकी डिमांड बच्चों के साथ बड़े भी करेंगे बार-बार

चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है , भले ही आज बाजार में कितनी ही मीठे चीजे उपलब्ध क्यों न हों। चॉकलेट में इतना असर है तो चॉकलेट पेड़ा (Chocolate Peda) कितना कमाल कर देगा। यह मिठाई बच्चों के साथ बड़ों का दिल जीतने की भी क्षमता रखती है। इसे खाकर सबको मजा आ जाएगा। किसी खास अवसर पर इस स्पेशल स्वीट डिश का मजा मेजबान और मेहमान दोनों ले सकते हैं। इसे बनाने के लिए सिर्फ तीन चीज खोया/मावा, चीनी और कोको पाउडर की जरूरत होती है। यह सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाती है।

सामग्री (Chocolate Peda)

  • 1 कप कद्दूकस किया हुआ खोया
  • 1/4 कप चीनी
  • 2 टेबल स्पून कोको पाउडर
  • सजावट के लिए कटा हुआ पिस्ता और बादाम

विधि (Chocolate Peda)

– कड़ाही या पैन को गरम होने के लिए गैस पर चढ़ा दें।
– हल्का गरम होने पर इसमें खोया और चीन डाल दें।
– गैस की आंच को मध्यम पर रखें। खोया और चीन गरम होने पर पिघलने लगेगा।
– इसे 6 से 7 मिनट तक लगातार चलाते रहें, ताकी यह नीचे न लगे।
– जब यह गाढ़ा होने लगे तो इसमें कोको पाउडर डालें। पाउडर कहीं कम या ज्यादा न हो जाए, इसलिए इसे अच्छे से मिक्स करें।
– गैस को भी अब बंद कर दें। इस मिश्रण को किसी प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें।
– जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे बराबर हिस्सों में बांट लें और मनचाहे आकार में पेड़े बना लें।
– सारे पेड़े बन जाएं तो इसे बादाम और पिस्ता की कतरन से सजाएं। तैयार है चॉकलेट पेड़ा (Chocolate Peda) ।