बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी Oreo Ice Cream Shake

बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी Oreo Ice Cream Shake

बच्चें बिस्कुट खाना बहुत पंसद करते है। ऐसे में आप उन्हें घर पर बिस्कुट से बना Oreo Ice Cream Shake बना कर दें सकते है। आइए जानते है इसे बनाने की आसान रेस्पी।

Oreo Ice Cream Shake बनाने की सामग्रीः

आइस क्रीम- 3 स्कूप
दूध- 1/2 कप
ओरेओ कुकीज- 5
व्हीप्ड क्रीम
ओरेओ कुकीज पाउडर

Oreo Ice Cream Shake विधिः

* एक ब्लैंडर में 3 स्कूप आइस क्रीम, 1/2 कप दूध और 5 ओरेओ कुकीज डालकर स्मूथ ब्लैंड कर लें।
* इस मिश्रण काे एक गिलास में डालें।
*अब इस मिश्रण के उपर व्हीप्ड क्रीम डाल दें।
* इसके बाद इसे ओरेओ कुकीज पाउडर स्प्रिंकल्ज करें।
*आपकी ड्रिंक तैयार है। अब आप इसे सर्व करें।