दिल्ली: देश की राजधानी में सोमवार शाम हुए ब्लास्ट (Delhi Blast) को सरकार ने आतंकी हमला मान लिया है। वहीं दूसरी तरफ कार में सवार युवक को लेकर भी अब तय हो गया है कि i20 कार चलाने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर उमर (Dr. Umar) ही था। इस बात की पुष्टि DNA से हुई है।
जांच एजेंसियों ने डॉक्टर उमर (Dr. Umar) की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स से मैच करवाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर उमर की मां के DNA सैंपल्स को i20 कार से मिली हड्डियों और दांतों के DNA सैंपल्स मैच कर गए है। इस बात का भी खुलासा हुआ है कि विस्फोट के बाद, डॉ. उमर (Dr. Umar) का पैर स्टीयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंस गया था।
दिल्ली में ब्लास्ट (Delhi Blast) से पहले देशभर के अलग-अलग हिस्सों से पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई के कारण उमर (Dr. Umar) डर गया था। यही वजह है कि उसने आनन-फानन में इस घटना को अंजाम दिया है।
दिल्ली धमाके (Delhi Blast) के बाद से ही देशभर के अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। दिल्ली धमाके के बाद से अब तक जांच एजेंसियों ने 18 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है।
