देहरादून के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सहस्त्रधारा में आधी रात को यहां बादल फटने (Cloudburst) से भयानक बाढ़ आ गई। नदी किनारे की कई दुकानें पानी के तेज बहाव में बह गईं, फन वैली के पास और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के निकट देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया। तपकेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में 1-2 फीट मलबा जमा हो गया और मंदिर क्षेत्र में भारी क्षति हुई। आईटी पार्क देहरादून के पास सड़कों पर वाहन गए। दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।
बादल फटने (Cloudburst) के बाद खतरे से बचने के लिए लोग रात को सड़कों पर आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब में होटल भी आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन, डीएम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला। मौके पर राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया है। SDRF, NDRF की टीम जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं। प्रभावित स्थानों पर फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही डीएम सविन बंसल ने हालात को देखते 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र रखने के आदेश जारी किए हैं।
4 से 5 लोगों के बहने की भी जानकारी
इसके साथ ही भारी बारिश के चलते नदियां भी रौद्र रूप में नजर आ रही हैं। हर तरफ तबाही सिर्फ तबाही का मंजर है। देहरादून से हिमाचल जाने वाले नेशनल हाइवे 72 पर नंदा की चौकी के पास मुख्य पुल टूट गया है, जिसकी वजह से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। वहीं टपकेस्वर महादेव मंदिर से निकल कर आने वाली तमसा नदी ने भी विकराल रूप ले लिया है, जिसकी चपेट में आने से 4 से 5 लोगों के बहने की जानकारी सामने आई है, जिनकी तलाश की जा रही है।
वहीं चंद्रभागा नदी भी उफान पर है, जिसका पानी हाईवे तक आ गया है। चंद्रभागा नदी में तीन लोग फंसे हैं, जहां SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है और लोगों को बचाने की कवायद जारी है।
सीएम ने पुष्कर सिंह धामी घटना पर क्या कहा?
घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा कि वह खुद स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और निगरानी रख रहे हैं। उन्होंने लिखा, “देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद जानकारी मिली है। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में लगातार स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।”